यह भी पढ़ें: शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, दूल्हा सहित 22 लोग संक्रमित, मचा हड़कंप
इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी सत्यनारायण जुलाई में उसे अपने घर ले गया। सत्यनारायण ने 2019 में मंदिर में उससे शादी कर ली। वह पीड़ित को हमेशा पत्नी की तरह रखता था। वो उसे हमेशा महिलाओं के कपड़े पहनने को कहता था। एक पत्नी की तरह ही घर के पूरे काम-काज कराता था। सत्यनारायण पीड़ित को घर से बाहर भी निकलने नहीं देता था। इसके अलावा अप्राकृतिक कृत्य करता था।जान से मारने की धमकी दी थी
पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घर से भागने पर तंत्र-मंत्र कर उसे खत्म कर देने की बात भी कही। इस डर से पीड़ित ने उसकी पत्नी के रुप में रहना शुरू कर दिया। लेकिन, अप्रैल 2021 में युवक मौका मिलते ही घर से किसी तरह भाग गया और अपने घर पंहुच गया।
यह भी पढ़ें: नाबालिग रेप पीड़िता को गर्भपात के लिए हाई कोर्ट ने दी मंजूरी, कहा – बच्चे को करना पड़ेगा तिरस्कार का सामना
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज
पीड़ित ने कुनकुरी थाने में आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ धारा 377 का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।