पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक श्रवण यादव जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम धौरापाठ थाना सन्ना का रहने वाला था। उसका शव रविवार 1 दिसंबर के शाम को गांव के पास के जंगल में पेड़ पर झूलता मिला था। शव पंचनामा एवं गवाहों के कथन अनुसार कथित रूप से मृतक श्रवण का गांव की ही किसी विवाहित महिला के साथ संबंध था और उन दोनों को गांव के कुछ लोगों ने आपत्तिजन स्थिति में देख लिया था, इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
इसके बाद गांव में बैठक कर मृतक श्रवण के उपर हर्जाने को लेकर काफी दबाव डाला गया, जिसके बाद श्रवण ने तत्कालिक रूप से 2 लाख रुपए हर्जाना के तौर पर महिला के पति को दिया।
महिला के पति ने की 5 लाख की मांग
महिला का पति हर्जाने के तौर पर श्रवण से और 5 लाख रुपए का जुर्माना भरने का दबाव बनाने लगा। इस पर श्रवण ने 3 दिन पहले फेसबुक में पोस्ट कर डाला कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, फिर वह 29 नवंबर को घर से निकला जिसके बाद उसकी लाश 1 दिसंबर को पेड़ पर झूलती मिली।