घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि
जशपुर पैलेस के बागान में लगे चंदन के बेशकीमती पेड़ को रात के अंधेरे में काटकर ले जाने के आरोप में जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं, ये लोग दिन में शहर में शिलाजीत बेचने के बहाने से घूम-घूमकर रेकी करते थे, फिर रात में चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पकड़े गए 3 आरोपी
चंदन के पेड़ को काटकर चोरी कर ले जाने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के नाम, लिखाड़िया उर्फ पिंटू उम्र 20 साल निवासी हरदवा थाना रिठी जिला कटनी मध्यप्रदेश, कर बाबू उम्र 55 साल निवासी बूढ़ा थाना रिठी जिला कटनी मध्यप्रदेश और नीवन उम्र 18 साल 4 महिने निवासी देवरी थाना मंडला जिला मंडला मध्यप्रदेश हैं। 26 नवम्बर को प्रार्थी राजेन्द्र ताम्रकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विक्रमादित्य सिंह का निज सचिव है एवं आराम निवास का देख-रेख करने का कार्य करता है। दिनांक 21 नम्बर की रात्रि में आराम निवास के सामने निजी बागान के अंदर मौजूद 3 नग चंदन पेड़ को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टेंट लगाकर फेरीवाले के रूप में मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा लोरो दोफा में जाकर दबिश दिया गया। दबिश के दौरान वे दोनो पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे। दोनों को दौड़ाकर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के संयुक्त मेमोरंडम कथन से विभिन्न चंदन लकड़ी का टुकड़ा कीमती लगभग 50 हजार रुपए एवं लकड़ी आरी इत्यादि जब्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर 27 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
CG Crime News: प्रभावी साबित हुई रात्रि गश्त की पुलिसिंग
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा रात्रि गश्त को प्रभावी कर उक्त प्रकरण के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जशपुर रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा आराम निवास के आसपास एवं क्षेत्र में डेरा डालकर घूम रहे फेरीवालों पर लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान 24 नवम्बर की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति उर्फ पिंटू के भागलपुर क्षेत्र में घूमता मिला। उससे पूछताछ करने पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों नीवर एवं कर बाबू के साथ के साथ मिलकर उक्त दिनांक को आराम निवास बागान से चंदन लकड़ी
चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को अत्यंत प्रभावी बनाया गया है। उसी का परिणाम है कि उपरोक्त चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार हुए आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। – शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर