CG News: नए साल की खुशी मातम में बदली
घटना के संबंध में जिले के बगीचा थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि फोन से सूचना मिली, कि एक युवक का शव पुलिया के नीचे गिरा हुआ है। परिजनो के शिकायत पर
पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। अभी तक जो तथ्य सामने आएं हैं, उसमें मृतक अशोक कुमार जो कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने गांव का निवासी था। मृतक अशोक सरगुजा के बतौली में काम करता था जो कि नया साल मनाने गांव आया था।
पिकनिक मना कर लौटते समय बादलखोल अभ्यारण में बेनदो नाला के पुलिया से टकराकर कर पुलिया के नीचे गिर गया, जबकि पुलिया के ऊपर मृतक का
बाइक मिला और शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नहीं लग रहा है। सही जानकारी पीएम जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों की सौंप दिया गया है।