घटना के संबंध में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पूरी घटना में शर्मसार करने वाली भूमिका पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने निभाई। उन्होंने आपसी सहमति से मामले को दबाने के लिए शनिवार की शाम से देर रात तक थाना के चक्कर लगाते रहे। सभी नाबालिग आरोपितों की उम्र 15 से 17 वर्ष की बताई जा रही है। पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पांचो नाबालिग आरोपियों पर बी.एन.एस की धारा 70(2), 126(2) एवं 115(2) उसके अलावा पास्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पहले मारपीट कर लूट लिया मोबाइल
इस घटना में पंद्रह वर्षीय आदिवासी नाबालिग किशोरी
गैंगरेप का शिकार हुई है। दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम देने वाले पांचो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। दरअसल जिस गांव में यह घटना हुई वहां दो दिन पूर्व नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बीच नाबालिग किशोरी अपने कथित प्रेमी के साथ पास के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में थी।
इसी बीच वहां से गुजर रहे पांच नाबालिग लड़कों की प्रेमी जोडे़ पर नजर पड़ गई। उन्होंने पहले तो प्रेमी को डराया धमकाया उसके बाद उन्होंने दोनो के फोन लूट लिए। उसके बाद पांचो नाबालिग लड़कों ने प्रेमी लड़के के सामने ही नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जब इस बात की सूचना गांव के लोगों को मिली तो उन्होंने घटना स्थल से ही एक आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
नाबालिग से दुष्कर्म होने की रिपोर्ट आने पर
जशपुर पुलिस के एक थाना द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 अपचारी बालकों में से 4 को तत्काल संरक्षण में लिया जा चुका है। महिला संबंधी अपराध पर जशपुर पुलिस तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है। एक फरार अपचारी बालक की पतासाजी की जा रही है।