scriptडायलिसिस के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप…विधायक ने जताया रोष | Young man dies during dialysis, family members made this serious allegation…MLA expressed anger | Patrika News
जशपुर नगर

डायलिसिस के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप…विधायक ने जताया रोष

Jashpur News: पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय युवक की डॉयलिसिस करने के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर दिया।

जशपुर नगरApr 23, 2024 / 01:02 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय युवक की डॉयलिसिस करने के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर दिया। परिजनो ने सिविल हॉस्पिटल के मुख्य गेट के सामने शव रखकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे, जिसके बाद मौके पर पत्थलगांव की तहसीलदार और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद किसी प्रकार से परिजनों को समझाइश देकर आगे की कार्यवाही शुरू कराई गई।
घटना के संबंध में मृतक मरीज के परिजनो और घटना के चश्मदीद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकरगांव निवासी ऋषिकेश बारिक उम्र 45 वर्ष को किडनी में परेशानी रहने के कारण उसे हर सप्ताह डॉयलिसिस की जरूरत पड़ती थी। पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल में वर्षो से डॉयलिसिस की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों से हमेंशा सिविल हॉस्पिटल में डॉयलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जाती थी, पिछले शासनकाल में सिविल हॉस्पिटल को डॉयलिसिस की मशीनें प्रदाय की गई और यह यहां के सिविल अस्पताल में यह सुविधा तो शुरू करा दी गई परंतु मरीजों का उसके बाद भी दुर्भाग्य दूर नहीं हुआ। पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल में फैली अव्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। आज भी बड़ी लापरवाही सामने आई, जब डॉयलिसिस के बीच में बिजली गुल हो गई तो मरीज के परिजन जैनरेटर र्स्टाट कराने के लिए हाथ पैर मारते रहे, परंतु सिविल हॉस्पिटल का लंबे समय से खराब जैनरेटर शुरू नहीं हो पाया। इस आभाव में एक युवक की जान चली गई।
यह भी पढ़ें

भूपेश बघेल को हराना चुटकी का खेल, CM साय ने और क्या कहा, देखिए VIDEO

ऑक्सीजन की सुविधा भी नहीं मिली

मृतक के बडे़ भाई देवानंद बारिक ने बताया कि दोपहर के लगभग 2 बजे उसके छोटे भाई 40 वर्षीय ऋषिकेश बारिक का डॉयलिसिस शुरू किया गया था। उस दौरान यहां टैक्नीशियन ने डॉयलिसिस की प्रक्रिया शुरू तो कर दी, पर उसे संचालित करने का ठीक से अनुभव नहीं था। इसी बीच डॉयलिसिस की प्रक्रिया शुरू हुए कुछ ही देर हुई थी कि, अचानक से बिजली चली गई, जिसके बाद परिजनो ने हड़बड़ा कर सिविल हॉस्पिटल का जैनरेटर शुरू कराने के लिए हाथ पैर मारे, लेकिन लंबे समय से सिविल हॉस्पिटल के दोनो जैनरेटर का ठीक से रख-रखाव ना होने के कारण फषिकेश के बिगड़ते मामले में उसे जैनरेटर की सुविधा नहीं मिल पाई। जिसके बाद ऋषिकेश तड़पने लगा। उसे देखकर परिजनो ने ऑक्सीजन सिलेन्डर लगाने की मांग की। अस्पताल का टैक्नीशियन ऑक्सीजन सिलेंडर तो लाया पर उसके निपुल को वह नहीं खोल पाया।
आखिरकार देर तक निपुल ना खुलने के कारण तड़पते हुए ऋषिकेश को बिजली के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी सुविधा नहीं मिल पाई। अंत में उसने तड़प-तड़प कर अपने परिवार वालों के सामने अपने प्राण त्याग दिए। डॉयलिसिस करने के दौरान मृत ऋषिकेश बारिक के परिजन घंटो तक सिविल हॉस्पिटल के सामने हंगामा करते रहे। वे दोषियो पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। बाद में तहसीलदार उमा सिंह ने आकर परिजनो को समझाईश दी, उन्होंने तत्काल सिविल हॉस्पिटल में उस दौरान डयूटीरत डॉक्टर का रोजनामचा मंगाकर उसकी जांच शुरू कर दी। उन्होंने हॉस्पिटल की लापरवाही को लेकर बी.एम.ओ को भी फटकार लगाई। बताया जाता है कि डॉयलिसिस के दौरान लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं था, इससे पूर्व भी लापरवाही का मामला सामने आ चुका है।

विधायक गोमती साय ने जताया रोष

घटना को जानकारी होने के पश्चात विधायक गोमती साय तत्काल सिविल हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने मृतक के परिजनो को कार्यवाही का आश्वासन देकर कलेक्टर को पत्र व्यवहार करने की बात कही। उनका कहना था कि इतने बड़े हॉस्पिटल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी उनका सही रूप से संचालन ना कर मरीजों की जान से यहां खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कराने एवं पीड़ित परिजनो को न्याय दिलाने की बात कही।

Hindi News / Jashpur Nagar / डायलिसिस के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप…विधायक ने जताया रोष

ट्रेंडिंग वीडियो