इसकी जानकारी अन्य सदस्य को दी गई। तब मंदिर के सभी सदस्य मंदिर आकर देखे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखे तो मंदिर का दान पेटी टूटा हुआ था। मां चंडी की मूर्ति में पहने एवं चढ़े सोने-चांदी के जेवर, दान का रकम नहीं थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया।
रायगढ़ जिला पहुंची टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। साथ ही साइबर सेल की मदद ली तथा मुखबिर सूचना के आधार के आधार पर पूर्व में मालखरौदा, सक्ती, रायगढ़, अकलतरा क्षेत्र में मंदिर व घर मेें हुए चोरी के आरोपी शांति गबेल होने की सूचना मिली। इसको पकड़ने के लिए टीम उसकी पीछा करते हुए रायगढ़ जिला पहुंची। जहां पर एक फाटक के पास ट्रेन गुजरने का इंतजार करते हुए दोनों आरोपी पति-पत्नी को पुलिस धर दबोचा। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने (cg crime news) पत्नी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।
आरोपी शांति लाल के निशानदेही पर उसके घर बोरदी में छुपाकर रखे मंदिर में चोरी किए चांदी का छत्र 3, मुकुट 6, करधन 1, छल्ला 1 मांग टीका, सोने का गले का हार 1, मांग टीका, रिंग वाला नथनी, फूली 1, बिंदी 1, कांसा का घंटी 1, लोटा 1 व नगदी 7 हजार 600 रुपए को बरामद किया गया। रायगढ़ जिला खरसिया थाना के गांव निवासी शांति लाल गबेल व उसकी पत्नी गीता बैरागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पहले की रेकी फिर चोरी को दिया अंजाम.. चंडी मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 28 जून की रात लगभग 8 बजे मंदिर बंद करने के समय शांति लाल अपनी पत्नी के साथ स्कार्फ लगाकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन कर कुछ चढ़ाना था, अभी मंदिर बंद हो गया है तो कितने बजे खुलने की बात कही। समिति के सदस्यों ने कहा कि अब मंदिर सुबह ही खुल पाएगा। इतने में दोनों वापस चले गए। फिर गांव के ही (janjgir champa news) एक दुकान में कुछ सामान खरीदे, जहां दोनों ने बातचीत के दौरान महिला का नाम भी लिया था। चोरी होने के बाद सीसी टीवी में फुटेज देखकर दुकानदार ने उन्हें पहचान लिया। जानकारी पुलिस को भी दी गई। रात करीब 1 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
चोरी की कई घटना को दे चुका अंजाम आरोपी शांति लाल पूर्व में थाना मालखरौदा जिला सक्ती में, अकलतरा में धारा सक्ती के थाना चौकी फगुरम जिला रायगढ़ के थाना खरसिया क्षेत्र में हुए चोरी में संलिप्त रहा है।
पूर्व में चोरी होने पर मंदिर में लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके पहले भी चंडी मंदिर में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। इससे परेशान होकर ही मंदिर परिसर में सीसी टीवी लगाया गया हैं। आज सीसी टीवी की मदद से चोर आसानी से पकड़ लिए गए। इसलिए अपने घर, संस्थान सहित अन्य जगह में सभी लोगों को सीसी टीवी लगाना चाहिए।