scriptCG Picnic Spots: ये पिकनिक स्पॉट ले रही जान! 6 महीने में 5 की मौत, नदी में बहे एक युवक की तलाश जारी.. | picnic spot is taking lives! 5 people died in 6 months | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Picnic Spots: ये पिकनिक स्पॉट ले रही जान! 6 महीने में 5 की मौत, नदी में बहे एक युवक की तलाश जारी..

CG Picnic Spots: गौरतलब है कि जिले के पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा कोई विशेष प्रयास भी नहीं किया जा रहा है

जांजगीर चंपाDec 28, 2024 / 02:22 pm

चंदू निर्मलकर

janjgir champa news
CG Picnic Spots: पिकनिक स्पाटों में लगातार मौतें हो रही है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। 6 माह की ही बात करें तो 5 लोगों की देवरी स्थित हसदेव नदी पिकनिक स्पॉट में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार को फिर दो युवक हसदेव नदी में बह गए, जिसमें एक युवक का शव बरामद हुआ।

CG Picnic Spots: दो युवक बह गए नदी में..

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के दीपका निवासी अश्वनी सिंह पिता लवकुश सिंह (24) व उनके पड़ोसी सुमीत सिंह पिता जयचंद सिंह (18) शुक्रवार को पिकनिक मनाने के लिए बलौदा ब्लाक के देवरी-चिचोली पिकनिक स्पॉट में पहुंचे थे। दोपहर को नाश्ता करने के बाद स्नान करने के लिए नदी की ओर गए। इनमें अश्वनी सिंह व सुमीत दोनों गहरे पानी में बह गए।
यह भी पढ़ें

CG News: पिकनिक मनाने गए दो युवक हसदेव नदी में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

आसपास उपस्थित लोगों की मदद से अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया गया। इसी दौरान अश्वनी का शव मिला, लेकिन देर शाम तक सुमीत का कही कोई पता नहीं चला सका। आखिरकार मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन शाम हो जाने की वजह से तलाश नहीं कर पाई।

एक की तलाश जारी

फिलहाल रात हो जाने के कारण यह टीम भी कल सुबह होने का इंतजार कर रही है। अश्वनी सिंह के शव को पोस्टमार्टम के सीएचसी बलौदा भेजा गया है। साथ ही आगे की जांच जारी है। अपने स्तर पर पुलिस भी तलाश करने में जुटी हुई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुमीत का कोई सुराग नहीं लग सका है। गौरतलब है कि जिले के पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा कोई विशेष प्रयास भी नहीं किया जा रहा है।
अगर समय रहते पहल की जाती तो आज दो घरों का चिराग नहीं बुझता। जिले के पूर्व एसपी विजय अग्रवाल द्वारा सभी पिकनीक स्पॉट में जवान तैनात किए गए थे। इसके बाद पिकनीक स्पॉट में घटना में कमी आई थी, लेकिन फिर पुराने ढर्रे के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।

देखते रह गए परिजन और बुझ गए दो घरों के चिराग

कोरबा जिले के दीपका के रहने वाले दो परिवार पिकनिक मनाने के लिए बलौदा क्षेत्र के ग्राम देवरी पिकनीक स्पॉट पहुंचे थे। परिजन खाना बना रहे थे, इसी दौरान सुमीत व अश्वनी नहाने गए चले गए। साथ में कुछ अन्य परिजन भी थे। शीतकालीन छुट्टी होने की वजह से स्थानीय सहित आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। फिसलन ज्यादा होने से सुमीत व अश्वनी बह गए। लोगों ने बचाने का प्रयास किया, इधर परिजन देखते रह गए और दोनों परिवार के घरों का एक-एक चिराग बुझ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

आज सुबह शुरू की जाएगी तलाश

थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने कहा कि देवरी हसदेव नदी से अश्वनी सिंह का शव बरामद कर लिया है, सुमीत का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम को सूचना दी गई। टीम पहुंचते ही शाम हो गया। इसलिए रेस्क्यू अभियान को बंद करना पड़ा। सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम द्वारा हसदेव नदी में तलाश शुरू की जाएगी।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Picnic Spots: ये पिकनिक स्पॉट ले रही जान! 6 महीने में 5 की मौत, नदी में बहे एक युवक की तलाश जारी..

ट्रेंडिंग वीडियो