CG Accident News: तेज रफ़्तार…
पुलिस के अनुसार बिर्रा बसंतपुर रोड के पास मकान निर्माण का काम चल रहा है। जिसमें तीन मजदूर मटेरियल बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे फेंकूलाल पटेल, जीवन धीवर व चेतन धीवर को गंभीर चोट आई। तीनों
घायलों को बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया।
इस दौरान फेंकूलाल पटेल की मौत हो गई। वहीं दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आगे की जांच चल रही है। पिकअप वाहन चालक घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी में पुलिस जुट गई है।