Rewind Reels: बड़ी सौगातें..
01.04.2024स्वास्थ्य सुविधा जिले के लिए बहुप्रतिक्षित मांगों में से एक मेडिकल कॉलेज की शुरूआत भले ही इस साल नहीं हो पाई लेकिन वर्ष 2024 में इसकी शुरूआत के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। पहला स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज की शुरूआत करने के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि मिली। वहीं कुटरा में करीब 100 एकड़ जमीन भी विभाग के नाम हो गई। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के लिए जिले को 50 सीट की मंजूरी भी दे दी गई। हालांकि बिल्डिंग बनने में कई साल लगेंगे। इसीलिए लाइवलीहुड कॉलेज में इसे शुरू कराने की कवायद भी इसी साल हो चुकी है।
कुदरी में वॉटर स्पोर्ट्स जोन हुआ शुरू कुदरी बैराज, जो जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है, अब यहां पर्यटकों को बोटिंग, पैडल बोटिंग की सुविधाएं मिल रही है। नए वॉटर स्पोर्ट्स जोन के शुभारंभ से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 29 अक्टूबर 2024 को विधायक ब्यासनारायण कश्यप और कलेक्टर आकाश छिकारा ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर और चांपा से 5 किमी दूर, हसदेव नदी के कुदरी गांव के पास स्थित बैराज में पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। जिले के कुदरी में वॉटर स्पोर्ट्स जोन का उद्घाटन किया गया।
तंत्र-मंत्र के चलते दो भाइयों की मौत सक्ती जिले के बाराद्वार थाना के ग्राम लोहरकोट में माह अक्टूबर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जिससे लोगों को झंझकोर कर रह दिया। एक मकान के भीतर तंत्र-मंत्र व सत्संग के रूप में दो भाइयों की लाश मिली। वहीं घर के अंदर चार लोग बेहोशी की हालात मिले। मामला सामने आने पर जब पुलिस जांच के लिए ग्राम पहुंची और घर के अंदर प्रवेश किया तो पुलिस के पैरों तले भी जमीन खिसक गई। बाद में जांच में पता चला कि दोनों भाइयों की गला घोटकर परिजनों ने ही हत्या कर दी थी।
हादसे ने छीनी तीन महिलाओं की जिंदगी रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 20 अक्टूबर 2024 को बाराद्वार में एक दिल दहलाने देने वाली घटना घटी। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही तीन महिलाएं दौड़ का अभ्यास करने के लिए अलसुबह निकली थी। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस हादसे में ननद, भाभी और एक अन्य युवती की जान चली गई। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था। क्योंकि दिन-रात भारी वाहन दौड़ रहे हैं।