scriptCG News: थर्टी फर्स्ट मनाने तेज आवाज में DJ बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने साउंड सिस्टम किया जब्त | CG News: DJ playing at high volume to celebrate thirty-first | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: थर्टी फर्स्ट मनाने तेज आवाज में DJ बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने साउंड सिस्टम किया जब्त

CG News: जांजगीर जिले में नव वर्ष के अवसर पर देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वाले दो लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।

जांजगीर चंपाJan 02, 2025 / 04:29 pm

Shradha Jaiswal

DJ Ban In CG
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में नव वर्ष के अवसर पर देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वाले दो लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में नव वर्ष मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं डीजे बजाने वालो के उपर निगाह रखने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG News: CM ने नवनिर्मित भवन ‘ज्ञान मानसरोवर’ का किया उद्घाटन, देखें VIDEO

CG News: डीजे बजाना पड़ा महंगा

इसी दौरान पेट्रोलिंग के थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण द्विवेदी की सूचना मिली कि ग्राम बनारी बस्ती में कुछ लोग डीजे बजाकर शोर बजा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम बनारी जाकर सोमेश सूर्यवंशी (27), राहुल गढेवाल निवासी बनारी थाना जांजगीर के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 10, 15 के तहत कार्रवाई कर कोलाहल में उपयोग किए गए पीकप वाहन एवं साउण्ड सिसटम के जप्त किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी का योगदान रहा।

पुलिस ने पहले ही दी थी चेतावनी

पुलिस ने पहले ही डीजे बजाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद लोग नववर्ष मनाने डीजे तेज आवाज में बजा रहे थे। उस पर कार्रवाई की गई। जबकि वर्तमान में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है। डीजे तो किसी कार्यक्रम में बजा ही नहीं सकते। फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: थर्टी फर्स्ट मनाने तेज आवाज में DJ बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने साउंड सिस्टम किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो