यह भी पढ़ें:
CG School: प्राइमरी स्कूल के बच्चों का जवाब ही नहीं.. फर्राटेदार सुनाते हैं 20 तक का पहाड़ा, देखें वीडियो पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद संज्ञान लेते हुए पामगढ़ बीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। दरअसल, विगत 13 दिसंबर को शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षकों के द्वारा शाला के बच्चों को
पिकनिक पर लेकर चले गए थे। इसके लिए बीईओ और डीईओ से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी बल्कि स्कूल समय में ही विद्यालय को ताला लगा दिया गया था।
जबकि उसी तारीख को अपार आईडी योजना को लेकर बीईओ कार्यालय पामगढ़ में बैठक रखी गई थी। इसको लेकर पत्रिका ने 14 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिस पर पामगढ़ बीईओ ने संज्ञान लेते हुए प्रधानपाठक समेत अन्य शिक्षकों को कारण बताओ
नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब संतोषप्रद नहीं पाने पर पामगढ़ बीईओ के द्वारा प्रधानपाठक मीना पाटले, शिक्षक एलबी सोमनाथ भारद्वाज, चंद्रप्रभा साहू और खुशबू चतुर्वेदी के एक दिन की वेतन कटौती करने का आदेश जारी किया है।