Year Ender 2024: इस साल भारत के लिए कौनसी बीमारियों ने बढ़ाई परेशानी
30.08.2024दो बेटों व पत्नी की मौत इस साल हादसों में बड़ा हादसा जिला मुख्यालय में हुआ था। बोंगापारा वार्ड 10 निवासी कांग्रेस नेता पंचराम यादव (65) अपनी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55), पुत्र नीरज यादव (32) व सूरज यादव (27) के साथ 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे के बाद परिवार के चारों सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर आपसी सहमति बनी।
मौत के कुएं ने निगल ली थी 5 जिंदगी जिले के बिर्रा थाना के गांव किकिरदा निवासी रामचंद्र जायसवाल अपने घर में रिंग कुएं का निर्माण कराया था। जिसमें लकड़ी को ढंका था। लकड़ी कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा। बहुत दूर तक वापस नहीं आने पर उसके पुत्र ने मोहल्ले में आवाज लगाई।
मासूम के बर्थडे के दिन मामा सहित चार की मौत मुलमुला थाना के गांव परसदा निवासी चंद्रपकाश कश्यप पिता रामकुमार 18 की भांजी आशा (3) का 27 अप्रैल को बर्थडे था। बर्थडे मनाने चंद्रप्रकाश बाइक में भांजी को लेकर कोनारगढ़ पहुंचा। दोपहर को कोनारगढ़ से मां सतरूपा व पिता रामकुमार को लेकर आरसमेटा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रतार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार चारों लोग दूर छिटक गए। चंद्रकुमार व उसके पिता व भांजी की मौके पर मौत हो गई थी।
वीडियो बनाकर पी लिया कीटनाशक नवागढ़ थाना अंतर्गत गांव किरीत निवासी मुकेश धीवर ने कीटनाशक दवा पीकर 15 सितंबर को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी पीड़ा को बताते हुए कीटनाशक दवा पीने का वीडियो बनाया और खुदकुशी कर ली। युवक ने अपने वीडियो में अपनी पत्नी के साथ हुए अनबन के लिए माफी मांगते हुए परिजनों से भी माफी मांगी और खेत के बीच में कीटनाशक दवा लेकर पहुंचा और पी गया। उसकी मौत हो गई।