scriptनहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला | Meter reading is not happening, bill is being handed over like this | Patrika News
जांजगीर चंपा

नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला

Electricity Bill: बिजली बिल संबंधित परेशानी को देखते हुए हर रोज यहां बिल सुधरवाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

जांजगीर चंपाNov 28, 2023 / 04:03 pm

योगेश मिश्रा

नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला

नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला

जांजगीर-चांपा। Electricity Bill: जिला मुख्यालय में एनर्जी मीटर की रीडिंग नोट नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग किए मनमाने बिल थमाया जा रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिल से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनमानी बिल के चलते एक ओर उपभोक्ताओं के घर का बजट प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिल में संसोधन के लिए विभागीय अधिकारियों के सामने भी लाइन में लगकर विनती करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

11 हजार दीपों से जगमगाया हसदेव नदी का तट, बनारस की तर्ज पर हुआ महाआरती



यदि विद्युत वितरण कंपनी के ठेका कर्मचारी सभी मीटरों की समय पर रीडिंग करते तो उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता। जिला मुख्यालय में विद्युत वितरण कंपनी के तमाम अधिकारी बैठे हैं। उनके निर्देशन में पूरी शहर के चप्पे चप्पे की बिजली व्यवस्था टिकी हुई है। यदि यही कर्मचारी यदि लापरवाही करना शुरू कर दें तो उपभोक्ताओं की परेशानी लाजिमी है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में 13 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। जिन्हें दिवाली के सीजन में समय पर बिजली बिल नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि चुनाव व दिवाली सीजन में मीटर रीडिंग करने वाले घरों तक पहुंचे ही नहीं।
यह भी पढ़ें

बाइक से गिरी महिला की मौत, पुलिस ने बेटे को बनाया आरोपी, दर्ज किया हत्या का केस



जिसके चलते कई घरों में माह नवंबर का बिल ही नहीं पहुंचा है। उपभोक्ताओं को एवरेज बिल देकर जिम्मेदारी से मुक्ति पा लिए हैं। ठेका कर्मचारी अधिकारियों के लचर रवैया के चलते बेमन काम करते हैं। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। बिजली बिल संबंधित परेशानी को देखते हुए हर रोज यहां बिल सुधरवाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो रही है। कई उपभोक्ताओं का बिल सुधर रहा है तो कई उपभोक्ताओं को वर्तमान की रीडिंग लेकर कार्यालय पहुंचने कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मछली पकड़ने गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत, पसरा मातम

कई घरों में भारी भरकम बिल तो कई घरों में 10 से 20 रुपए बिल

समय पर मीटर की रीडिंग नहीं होने से कई उपभाक्ताओं को भारी भरकम बिल मिल गया है तो किसी उपभोक्ता का बेहद कम बिजली बिल आया है। इसके चलते दोनों तरह के उपभोक्ता अच्छे खासे परेशान हैं। जिनका बिजली बिल कम आया है उसे झटका लगा है। क्योंकि उपभोक्ता जान रहा है कि अगले माह उसे बड़ा झटका लगने वाला है कि क्योंकि अगले माह जब मीटर की रीडिंग होगी तो भारी भरकम बिजली का बिल आएगा। इसी तरह जिनका बड़ा बिल आया है वे दफ्तर के चक्कर काटने मजबूर हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / नहीं हो रही मीटर की रीडिंग, ऐसे ही थमा दिया जा रहा बिल, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो