scriptJanjgir Champa News: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग की मौत, 12 लोग घायल… पिकनिक मनाने गए थे सभी | Janjgir Champa News: Minor dies after being struck by lightning, 12 injured | Patrika News
जांजगीर चंपा

Janjgir Champa News: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग की मौत, 12 लोग घायल… पिकनिक मनाने गए थे सभी

Lightning Wreaks Havoc: जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल ह। बता दें कि पिकनिक कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ।

जांजगीर चंपाSep 23, 2024 / 10:21 am

Khyati Parihar

Janjgir Champa News
Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 12 लोग झुलस गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। करीब 20 से 22 लोग तालाब किनारे पिकनीक मनाने गए थे, इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।
जिला मुख्यालय से लगे गांव सुकली में करीब 20 से 22 लोग पिकनीक मनाने गांव के ही तालाब किनारे गए हुए थे। अधिकांश युवक रविवार होने की वजह से पहुंचे थे। सभी पिकनीक मनाने के बाद खाना खाकर बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक दोपहर 3 बजे मौसम ने करवट ली। इसके बाद गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बचने के लिए सभी युवक दो से तीन आम पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान अचानक तेज बिजली कड़की और आकाशीय बिजली पास में गिरी। पेड़ के नीचे में होने के कारण कुछ ज्यादा असर पड़ा और एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी करीब 12 से 15 लोग घायल गए। जिसके हाथ व पैर झुलस गए।
यह भी पढ़ें

Sky lightning fell: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ा था युवक, अचानक आसमान से गिरी आफत और हो गई मौत

गांव में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गया। सभी के परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी घायलों को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। जहां 11 वर्षीय नाबालिग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो एक की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। हाथ व पैर झुलस गए है। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कुछ युवकों का इलाज किया जा रहा है। इधर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

घायलों में ये शामिल

सुकली गांव के ही नितेश दर्वेश, हिमालय, कोमल, महेन्द्र दर्वेश, संदीप धनराज, अमित धनराज, पिंटू राठौर, अभय यादव, अमितेश यादव, मनीष दर्वेश व नाबालिग मृतक चंद्रहास पिता रमेश शामिल है।

एक्सपर्ट व्यू

बारिश के बीच चमक रही हो बिजली तो पेड़ के नीचे न हाें खड़े

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बारिश के दौरान गरज और बिजली चमक रही हो तो सबसे पहले बिना समय गवाएं सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। पेड़ के नीचे खड़े होने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। बिजली गिरने की स्थिति में किसी तरह की अर्थिंग न मिल पाए, इसका पूरा (Janjgir Champa News) ध्यान नहीं रखना चाहिए। सूखी लकड़ी को जमीन पर रखकर बैठ जाना चाहिए। मैदानी क्षेत्र में हो तो उखडू बैठ जाना चाहिए।
गाज की चपेट में 12 से 15 लोग झुलस गए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक नाबालिग की मौत हो गई। बाकी फिलहाल खतरे से बाहर है।

Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa News: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग की मौत, 12 लोग घायल… पिकनिक मनाने गए थे सभी

ट्रेंडिंग वीडियो