रविवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का आलम था जब 55 वर्षीय महिला के साथ उसकी नातिन नहर में स्नान कर रही थी तभी अचानक मासूम का पांव फिसल गया। इससे मासूम नहर की धार में बह गई। नहर के पानी के तेज बहाव होने के कारण बच्ची नहर के अंदर ही अंदर बहते हुए पुल के पास पहुंच गई।
डीजे वाले बाबू को कहा गाना बजाओ, फिर कुछ युवकों ने एक युवक की कर दी धुनाई, अपराध दर्ज इधर जैसे ही बच्ची की नानी की नजर नहर पर बहती हुई अपनी नातिन पर पड़ी तो वह और साथ में नहा रही उसकी बहु दोनों ही नहर से सड़क पर चिल्लाते रोते हुए सड़क पर आ गईं। वहां पर नहाने के लिए खड़े पकरिया निवासी सूरज मनहर एवं धीरेन्द्र डहरिया को आप बीती सुनाई तब दोनों युवकों ने अपने जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगाकर मासूम बच्ची को बाहर निकाल दिया।
बच्ची के पेट में पानी भर गया था। साथ ही नहर में डूबने की वजह से बच्ची के शरीर में मामूली चोट आई है। मासूम की मां व उसकी नानी ने बच्ची के शरीर में लगी चोट में मरहम लगाया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं बच्ची को घटना के तुरंत बाद उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने मासूम बच्ची को खतरे से बाहर बताया है। घटना के बाद बच्ची सहमी हुई है।