डॉक्टरों को रास नहीं आ रहा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल डॉक्टरों को रास नहीं आ रहा है। यहां एक के बाद एक डॉक्टर नौकरी छोड़कर जा रहे हैं। पहले ब्लड बैंक में पदस्थ लैब टेक्निशियन ने नौकरी से रिजाइन दिया तो इसके बाद स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. सप्तर्षी चक्रवर्ती ने भी अपना इस्तीफा अस्पताल को दे दिया था। हालांकि उनको किसी तरह मनाकर रोक लिया गया है। वहीं इसके बाद नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज राठौर ने लंबी छुट्टी का आवेदन थमा दिया। इस तरह एक के बाद एक डॉक्टरों के यहां से जाने पर अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है।