Janjgir-Champa Murder Case : 30 जुलाई शाम करीबन 7 बजे गांव का रहने वाला दोस्त के साथ मिलकर सिंघनसरा डेम में मारने की योजना बनाए। इसके बाद योजना बनाकर करण दिव्य को सिंघनसरा डेम के पास बुलाया गया। अपने मोटरसायक में पहले ग्राम बैलाचुंआ खोलियामुड़ा पहाड़ी के मेन रोड से कुछ दुरी पगडंडी रास्ते पर ले जाकर मोटरसायकल को रोक दिया।
प्लानिंग के मुताबिक करण दिव्य को वहीं पर नीचे बैठने को बोला, करण दिव्य बैठ गया। मेरा दोस्त करण दिव्य के दोनों हाथों को पीछे पकड़ लिया। वहीं पास में पड़े पत्थर से करण दिव्य के सिर तथा चेहरे पर 5 से 6 बार मारा। करण दिव्य के मरने के बाद पगडंडी से थोड़ी दूरी पर करण दिव्य के मृत शरीर को दोनों ने मिलकर झाड़ी में छिपा दिए।
गुम इंसान जांच पर से थाना सक्ती में धारा 364, 120 बी, 302, 201 अपराध कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य पिता ओलेराम दिव्य (18) व नाबालिग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपुर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नजारियुस एक्का, आरक्षक सेतराम पटेल, दिपक साहू, विजय जोल्हे, वेश कुमार जाटवर, रघुराज सिंह, आरक्षक महेन्द्र राठौर व थाना स्टाफ का योगदान रहा।