scriptनशे में जिला अस्पताल में कर रहे थे गाली-गलौच, मना करने पर कर दी डाक्टर की पिटाई… | Drunk and beat up the doctor while drunk in the district hospital | Patrika News
जांजगीर चंपा

नशे में जिला अस्पताल में कर रहे थे गाली-गलौच, मना करने पर कर दी डाक्टर की पिटाई…

Doctors beat : जिला अस्पताल में लगातार हो रही डाक्टरों की पिटाई, कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद

जांजगीर चंपाSep 18, 2019 / 06:07 pm

Vasudev Yadav

नशे में जिला अस्पताल में कर रहे थे गाली-गलौच, मना करने पर कर दी डाक्टर की पिटाई...

नशे में जिला अस्पताल में कर रहे थे गाली-गलौच, मना करने पर कर दी डाक्टर की पिटाई…

जांजगीर-चांपा. जिला अस्पताल में फिर शराब के नशे में एक युवक का इलाज कराने आए ६ से ७ असामाजिक तत्वों ने डाक्टरों की पिटाई कर दी। बाकी अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसके पहले भी कई डाक्टरों पर मारपीट की घटना हो चुकी है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का हौसला बुलंद है। पूरे दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा सीसी टीवी नहीं खंगाला गया है। इससे स्पष्ट है कि इस मामले में भी पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। जबकि सीसी टीवी देखने के बाद ही अन्य आरोपी तक पुलिस पहुंच सकती है। बहरहाल डाक्टर द्वारा पकड़ गए दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
जिला अस्पताल में मंगलवार की रात इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ. एके धु्रवे का ड्यूटी था। डाक्टर रात 8 बजे जिला अस्पताल पहुंचने के बाद मरीजों को देखकर वह स्टाफ नर्स रूम के पास ही खड़ा था। इसी दौरान जिला मुख्यालय से ही विश्वकर्मा विर्सजर्न के दौरान मामूली चोट आने पर एक युवक को लेकर 6 से 7 लोग जिला अस्पताल पहुंचे। स्टाफ नर्स रूम के सभी युवक गाली-गलौच व हुज्जतबाजी करने लगे। डॉक्टर एनके धु्रवे ने उन लोगों को मना किया। तब उन्होंने डॉक्टर को गाली-गलौच करने लगे। इतने में डॉक्टर ने एक को पकड़ा। तब बाकी 6 से 7 लोग एक साथ डॉक्टर धु्रवे की पिटाई करने लगे। गाली-गलौच व पिटाई के बाद अस्पताल में परिसर में तैनात डॉक्टर पुलिस के जवान आए तो बाकी लोग वहां से फरार हो गए। संदीप यादव पिता स्व. सीताराम यादव (25) व मुल्तजीर खान पिता स्व. सत्तार खान (38) को डाक्टर व पुलिस के एक जवान ने पकड़ लिए। इसके बाद तत्काल डायल 112 को फोन किया गया। तब डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों आरोपी को थाना लेकर पहुंचे। साथ ही डॉक्टर एनके धु्रवे भी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद दोनो आरोपी को जिला अस्पताल डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को शराब के नशे में धुत्त पाया। इस डॉक्टर का मुलाहिजा होने पर सिर व हाथ में चोट पाया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट व सरकारी कार्य में बाधा के तहत बीटीआई चौक जांजगीर निवासी संदीप यादव व न्यू चंदनिया पारा जांजगीर मुल्तजीर खान को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE : सूने मकान में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी समेत एक लाख रुपए की चोरी
कार्रवाई के अभाव में बढ़ रही मारपीट की घटना
जिला अस्पताल में डॉक्टर सहित स्टाफ नर्स पर मारपीट व हुज्जतबाजी की घटना लगातार बढ़ रही है। इसके पीछे कारण यह है कि पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। दोह माह पहले भी जिला अस्पताल में घटना हुई थी। जिसमें मरीज के परिजन स्टाफ नर्स का वीडियो बना रहे थे। मना करने पर उल्टा मारपीट किया गया था। इस पर जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा एसपी व कलेक्टर को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। फिर कार्रवाई नहीं हो सकी।

READ MORE : केएसके महानदी पावर कंपनी प्रबंधन ने प्लांट को किया लॉक आउट
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट है गैर जमानती धारा
छत्तीसगढ़ में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट प्रभावी है। जिसके अनुसार इस अपराध को गैर जमानती माना गया है। इसके बाद भी इस तरह की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा इन धाराओं का उपयोग व क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। जिससे असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद है।

READ MORE : नई गाडिय़ों के साथ अब नई कंपनी की 108 एंबुलेंस दौड़ेगी जिले की सड़कों पर
पूरे दिन गुजरने के बाद भी नहीं खंगाला गया सीसी टीवी फूटेज
डॉक्टर एनके धु्रवे द्वारा रात में थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया था। जिस पर पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन इसके बाद जांच के लिए कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल में दोपहर को 1.30 बजे पहुंची। वहां पहुंचकर केवल डॉक्टर धु्रवे का पंचनामा लेकर मौका मुआवना कर वापस लौट आई। पुलिस द्वारा न तो सीसी टीवी फूटेज खंगाला गया और न ही किसी प्रकार का अन्य आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की गई।

Hindi News / Janjgir Champa / नशे में जिला अस्पताल में कर रहे थे गाली-गलौच, मना करने पर कर दी डाक्टर की पिटाई…

ट्रेंडिंग वीडियो