scriptCG Train news: ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार, छठ पूजा तक नहीं मिलेगी कन्फर्म सीट | CG Train news: Waiting list in trains crosses 200 | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Train news: ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार, छठ पूजा तक नहीं मिलेगी कन्फर्म सीट

CG News: चुनावी माहौल के बीच ही इस बार दिवाली और छठ महापर्व जैसे त्योहार भी पड़े हैं।

जांजगीर चंपाNov 08, 2023 / 02:56 pm

योगेश मिश्रा

janjgir_3.jpg
जांजगीर-चांपा। CG News: चुनावी माहौल के बीच ही इस बार दिवाली और छठ महापर्व जैसे त्योहार भी पड़े हैं। त्योहारी सीजन को लेकर यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। स्लीपर व एसी बोगी में सफर के लिए एक-एक सीट के लिए यात्रियों में मारामारी मची हुई है। कई ट्रेनों में वेटिंग सूची 200 के पार पहुंच गई है। सीटों की यह सूची छठ महापर्व बाद तक बनी हुई है। इस कारण पर्व पर घर जाने को लेकर यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: CG Diwali 2023: इस बार 6 दिन की रहेगी दीपावली…उमंग, उल्लास का रहेगा माहौल

दीपावली और छठ महापर्व परिवार के साथ मनाने को लेकर लोगाें में खासा उत्साह है, लेकिन इस उत्साह पर ट्रेनाें की वेटिंग सूची खलल डाल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। जिले के सार्वजनिक व निजी कंपनियों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को दिवाली व छठ महापर्व पर घर जाने के लिए आरक्षित टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है।
इसमें भी यात्रियों को वेटिंग वाली टिकट लेकर निराशा हाथ लग रही है। सबसे अधिक वेटिंग बिहार, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। बिहार की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन की वेटिंग सूची 190 से अधिक हो गई है। छठ महापर्व के बाद भी आरक्षित टिकट नहीं मिल रही है। यात्रियों को मजबूरी में अनारक्षित टिकट लेकर आरक्षित होने का इंतजार करना पड़ रहा है। आरक्षण केंद्र का चक्कर काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG Diwali 2023: इस तारीख से दीप पर्व की होगी शुरुआत, अभी से जगमगा रहे शहर और मार्केट

विलंब से पहुंची ये ट्रेनें यात्री हुए परेशान

इधर शिवनाथ, लिंक और हसदेव एक्सप्रेस के परिचालन में समय को ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रेन रोजाना विलंब से पहुंच रही है। रविवार और सोमवार को हसदेव एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और लिंक एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई थी।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Train news: ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार, छठ पूजा तक नहीं मिलेगी कन्फर्म सीट

ट्रेंडिंग वीडियो