scriptCG Scholarship: स्कॉलरशिप के लिए तारीख बड़ी आगे, ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक, जल्दी करें अप्लाई… | CG Scholarship: Date for scholarship is long ahead | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Scholarship: स्कॉलरशिप के लिए तारीख बड़ी आगे, ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक, जल्दी करें अप्लाई…

CG Scholarship: शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं से उच्चतर के स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।

जांजगीर चंपाDec 25, 2024 / 03:55 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Scholarship: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्राचार्य संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमे अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Scholarship: अब BBA और BCA के छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, सालाना 7.5 करोड़ रुपए होंगे जारी

CG Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन

उन्हें सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं से उच्चतर के स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। इसके अंतर्गत संस्थानों के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि निर्धारित तिथि अनुसार राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए नवीन एवं नवीनीकरण 31 जनवरी 2025 तक ड्राट प्रपोजल लॉक करने के लिए 1 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक एवं सेंक्शन लॉक करने 1 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Scholarship: स्कॉलरशिप के लिए तारीख बड़ी आगे, ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक, जल्दी करें अप्लाई…

ट्रेंडिंग वीडियो