यह भी पढ़ें: कोविड ड्रग रेमेडिसिविर के लिए मारामारी: अस्पताल में दवा लेने लोगों की लगी लंबी कतार
टीकाकरण के लिए कम से कम 10 लोगों के होने की बाध्यता के चलते उसे वैक्सीन नहीं मिल सकी। उसने 10 लोगों के आने का 6 घंटे तक इंतजार भी किया, लेकिन बात नहीं बनी। अंत में उसे वापस लौटना पड़ा।यह भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया इतने मौतों और संक्रमण का अंदेशा
बीएमओ सीएचसी बम्हनीडीह डॉ. हरीश श्रीवास ने कहा, 6 लोग थे इस कारण वैक्सीन नहीं लग सकी। वैक्सीन एक बार में 10 लोगों को लगना है। कार्ड बनाने की जानकारी मुझे नहीं है।