पुलिस के अनुसार हसौद थाना क्षेत्र के गांव धमनी निवासी मंगली पति स्व. हेमलाल मित्तल अकेली रहती थी। मंगली बाई हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में शादी होकर गई थी। पति हेमलाल मित्तल रिटायर्ड एसीसीएल कर्मचारी था, लगभग 5 साल पहले पति का निधन हो गया है। मंगली बाई की कोई संतान नहीं थी। वर्तमान में वह अपने घर में अकेली रहती थी। मृतका के भाई समेत अन्य लोग उसकी देखभाल के लिए उसके घर में आया जाया करते थे। 8 नवंबर की रात महिला की हत्या हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
हर एक एंगल से जांच शुरू कर दी। पुलिस को महिला की लाश के पास सोने की माला टूटा हुआ मिला। साथ ही घर का सामान बिखरा हुआ था, पुलिस टीम ने घर के हर कोने की गहनता से जांच की गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। संदिग्धों की पहचान कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर पुलिस ने अंधे कत्ल की
हत्या का मामला सुलझाते हुए बताया कि पारिवारिकत भतीजा ही अपने अन्य दोस्तों के साथ लूट करने महिला के घर पहुंचे।
जहां लूट के दौरान महिला के गले से सोने की चैन को लूटने का प्रयास किए। इस दौरान महिला को पता चल गया कि पारिवारिक भतीजा ही है। महिला के चिल्लाने पर सभी आरोपियों ने गला दबाकर मंगली बाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रकम, सोने के कीमती जेवर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 103 (1), 332 (क), 309 (4), 61 (2), 317(5) और 3 (5) बीएनएस एक्ट के तहत लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस तरह हत्या की गुत्थी सुगमता से सुलझा ली।
CG Murder Case: ये चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों में धमनी निवासी विकास मधुकर और सुभाष खूंटे तथा हसौद निवासी समीर रात्रे और प्रहलाद श्रीवास शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वृद्ध महिला को अकेली होने का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर लूट करने लगे, पता चलने पर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद नगद राशि और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। तीन-चार दिन पहले भी की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि इसमें से दो आरोपी मंगली बाई के पारिवारिक भतीजा है। दोनों भतीजा का घर आना-जाना लगा रहता था। कुछ दिन पहले भी दोनों पहुंचे थे। इस दौरान 30 हजार रुपए की
चोरी भी किए थे। इसके बाद ज्यादा चोरी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ प्लान बनाकर फिर पहुंचे थे।