हाल ही में 108 एंबुलेंस के लिए टेंडर की प्रक्रिया हुई है। जबकि 102 महतारी एंबुलेंस के लिए प्रक्रिया दो महीने बाद होने की बात कही रही है। ऐसे में पुराने टेंडर के तहत ही महतारी एंबुलेंस चलती रही। इधर नई कंपनी के साथ अनुबंध पूरा होते जीवीके कंपनी ही 108 का संचालन करती रहेगी। संभवत: अगले महीने तक यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
जिले में जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलाकर कुल 12 संजीवनी 108 की एंबुलेंस मिली थी। मगर वर्तमान में कई गाडिय़ों की हालत कंडम हो चुकी है। इसको लेकर कंपनी ने राज्य सरकार से नई गाडिय़ों की मांग की थी मगर ऐन वक्त में शासन ने कंपनी को ही बदल दिया।
वर्जन
हाल ही में संजीवनी 108 एंबुलेंस के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके तहत 108 का संचालन अब नई कंपनी करेगी। वहीं 102 महतारी एक्सप्रेस का संचालन जीवीके कंपनी ही करेगी।
इनायत खान जांजगीर-चांपा जिला प्रभारी जीवीके कंपनी