तत्काल प्रभाव से हुआ लागू
इस संबंध में जम्मू के आरटीओ धनंतर सिंह का कहना है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और जो भी दो अगस्त से नया वाहन खरीदेगा या इसका पंजीकरण करवाएगा उससे वाहन कंपनियां नई दर से वन टाइम टैक्स वसूलेंगी। वन टाइम टैक्स बढ़ाने से आने वाले समय में आरटीओ के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
बिक्री पर असर की आशंका
वहीं, ऑटो कंपनियों को आशंका है कि वन टाइम टैक्स की राशि बढ़ाने से वाहनों की बिक्री में इसका असर पड़ सकता है। वाहन कम्पनियों के प्रतिनिधियों के अनुसार शुरुआत में नए वाहन खरीदने वाले लोग कुछ समय के लिए अपनी योजना को टाल सकते हैं। इससे वाहनों की बिक्री में कुछ समय तक असर देखने को मिल सकता है लेकिन कुछ समय के उपरांत सब कुछ सामान्य हो जाएगा क्योंकि आजकल सभी बैंक वाहन के लोन ऑनरोड प्राइस के आधार पर ही देते हैं।