scriptबड़ी आतंकी वारदात नाकाम, कश्मीर में 3 आतंकी ठिकाने ध्वस्त | Indian Army Found Weapons From Three Places In Jammu Kashmir | Patrika News
जम्मू

बड़ी आतंकी वारदात नाकाम, कश्मीर में 3 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

पुलिस अधिकारी डॉ. एजाज मलिक के अनुसार पुलवामा जिले में त्राल के हारदामीर इलाके में संदिग्ध आतंकवादी देखे जाने की सूचना मिली, इसके बाद…

जम्मूMar 18, 2020 / 08:02 pm

Prateek

बड़ी आतंकी वारदात नाकाम, कश्मीर में 3 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

बड़ी आतंकी वारदात नाकाम, कश्मीर में 3 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षाबलों ने बुधवार को पुलवामा, कुलगाम और कुपवाड़ा जिले में स्थित तीन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यहां से आइईडी समेत भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।


पुलिस अधिकारी डॉ. एजाज मलिक के अनुसार पुलवामा जिले में त्राल के हारदामीर इलाके में संदिग्ध आतंकवादी देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद सेना की 42 आरआर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला। यहां से आइईडी, हथियार, गोलाबारूद और खाद्द सामग्री बरामद हुई। बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि आतंकी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इधर कुपवाड़ा में हेंदवारा इलाके के करालगुंड में भी आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद किए गए। वहीं कुलगाम में अकहाल इलाके के देवसर गांव में स्थित ठिकाने से खाने का सामान मिला है। सुरक्षाबलों का कहना है कि रात के समय आतंकी इस ठिकाने में रहते थे।

Hindi News / Jammu / बड़ी आतंकी वारदात नाकाम, कश्मीर में 3 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो