scriptjammu kashmir : गुलमर्ग में Heavy Snowfall में फंसे सैलानियों को सेना ने सुरक्षित निकला | jammu kashmir : Army safely rescued tourists trapped in heavy snowfall in Gulmargjammu kashmir : Army safely rescued tourists trapped in heavy snowfall in Gulmargjammu kashmir : Army safely rescued tourists trapped in heavy snowfall in Gulmarg | Patrika News
जम्मू

jammu kashmir : गुलमर्ग में Heavy Snowfall में फंसे सैलानियों को सेना ने सुरक्षित निकला

jammu kashmir : शनिवार को मध्यम से भारी हिमपात के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी को देश के अन्य इलाकों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग हिमपात के कारण सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

जम्मूDec 28, 2024 / 07:08 pm

Deendayal Koli

बर्फबारी

jammu kashmir : श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई भारी हिमपात के कारण बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में फंसे पर्यटकों को सेना के चिनार कोर के जवानों ने सुरक्षित निकला लिया। jammu kashmir सेना ने नागरिक प्रशासन से प्राप्त संकट कॉल पर तुरंत कारर्वाई करते हुए भारी हिमपात में फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित वहां से निकालने का काम शुरू किया। सेना ने एक त्वरित और समन्वित प्रयास में 30 महिलाओं, 30 पुरुषों और आठ बच्चों सहित 68 नागरिकों को निकाला। इसके अतिरिक्त सेना ने 137 पर्यटकों को गर्म भोजन, आश्रय और चिकित्सा सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की।

jammu kashmir : संकटपूर्ण कॉल पर चिनार वारियर्स ने त्वरित कार्रवाई

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गुलमर्ग के पर्यटन स्थल में अभूतपूर्व भारी हिमपात और उसके बाद तंगमर्ग के लिए सड़क बंद होने के कारण फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नागरिक प्रशासन की ओर से की गई संकटपूर्ण कॉल पर चिनार वारियर्स ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि कि हिमपात में फंसे 30 महिलाओं, 30 पुरुषों और आठ बच्चों सहित 68 नागरिकों को निकालने में सहायता प्रदान की। साथ ही कुल 137 पर्यटकों के लिए गर्म भोजन, आश्रय और दवा उपलब्ध कराई।

jammu kashmir : कई इलाकों में हिमपात जारी

गौरतलब है कि घाटी में लंबे समय से हिमपात का इंतजार शुक्रवार दोपहर का खत्म हुआ और रात भर कई इलाकों में भारी हिमपात जारी रहा। दक्षिणी कश्मीर में सबसे ज़्यादा हिमपात हुआ, कई कई स्थानों पर दो फुट तक हिमपात हुआ, जिससे चारों ओर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है। घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के करीब रहा। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

jammu kashmir : कश्मीर में हिमपात से यातायात बाधित

दूसरी तरफ कश्मीर में शनिवार को मध्यम से भारी हिमपात के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी को देश के अन्य इलाकों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग हिमपात के कारण सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। नयुग सुरंग के पास भारी हिमपात के कारण निकासी कार्य में बाधा आ रही है। यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक काम पर लगे लोगों और यात्रियों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। रात भर हुए हिमपात और फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग पर कई भारी और हल्के मोटर वाहन फंसे हुए हैं।

jammu kashmir : श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोई भी उड़ान नहीं

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोई भी उड़ान न आ सकी और न ही जा सकी। हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम के मुताबिक खराब मौसम की स्थिति के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक पर बर्फ जमा होने के कारण शनिवार को बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं। घाटी के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु के करीब रहा। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

Hindi News / Jammu / jammu kashmir : गुलमर्ग में Heavy Snowfall में फंसे सैलानियों को सेना ने सुरक्षित निकला

ट्रेंडिंग वीडियो