NC नेता ने की थी प्रदर्शन की घोषणा
बता दें कि NC नेता मेहदी ने रविवार को प्रदर्शन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर में मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करेंगे, जो अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लागू की गई थी।
मुफ्ती ने की छात्रों से बातचीत
छात्रों के विरोध प्रदर्शन में पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि घाटी में राजनीति अनुच्छेद 370 और राज्य का दर्जा बहाल करने के इर्द-गिर्द घूमती है और कोई भी युवाओं के बारे में बात नहीं करता। मुफ्ती ने कहा कि उनकी बहुत बुनियादी मांगें हैं- जैसे आरक्षण न्यायसंगत होना चाहिए और भेदभावपूर्ण नहीं होना चाहिए। हम आशा करते हैं कि जो सरकार भारी जनादेश के साथ सत्ता में आई है और इस वादे के साथ कि वे आरक्षण को तर्कसंगत बनाएंगे। हम आशा करते हैं कि NC सरकार समयबद्ध तरीके से अपने वादों को पूरा करेगी।
उमर अब्दुल्ला ने छात्रों से की बात
विरोध प्रदर्शन शुरू होने के कुछ घंटों बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने छात्रों को बुलाया और अपने कार्यालय में उनसे बात की। उन्होंने छात्रों से मिलने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैंने ओपन मेरिट स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि हमें सुनने का अधिकार है और आपसी सहयोग की भावना से संवाद करना है। मैंने उनसे कुछ अनुरोध किए हैं और उन्हें कई आश्वासन भी दिए हैं। संवाद का यह चैनल बिना किसी बिचौलिए या दलाल के खुला रहेगा।
बैठक के बाद क्या बोले छात्र
सीएम उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद एक छात्र ने कहा हमने आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, इसके लिए जो उप-समिति बनाई गई थी। वह समानांतर काम करेगी और समयबद्ध तरीके से इसका समाधान करेगी। हमारा मुख्य मुद्दा NEET-PG से जुड़ा है, हम उसमें तत्काल राहत चाहते हैं और उन्होंने (सीएम ने) हमें इसका आश्वासन दिया है। यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि एक चेतावनी है।