खानाबदोश ने पुलिस को चौंकाया, अंग्रेजी में लिखी शिकायत, पिता है पूर्व DSP और खुद…
प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख से भाजपा संसद जम्यांग तर्सिंग नामग्याल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन, लद्दाख एटनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल कारगिल और जिला प्रशासन कारगिल के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने दूरसंचार लाइनों और मोबाइल नेटवर्क को जल्दी बहाल करने की मांग की। लोगों ने कहा कि दिसंबर से मार्च तक प्रशासन ज़ांस्कर के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ देता है।
KLF आतंकी हैप्पी PHD की पााकिस्तान में हत्या, पिता ने केंद्र सरकार के सामने रखी यह मांग
करगिल ज़ांस्कर सडक़ का बर्फबारी के कारण संपर्क टूट जाता है जिससे लोगों को बर्फ के बीच ही 30 किलोमीटर चल कर लेह या पदम की तरफ जाना पड़ता है। लोगों ने आरोप लगाया कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीदें थी परन्तु प्रशासन सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहा। एक छात्र ने पत्रिका को बताया की ज़ांस्कर के लोग पिछले डेढ़ महीने से संचार समस्या का सामना कर रहे। ज़ांस्कर एक दूरदराज़ इलाका है और यहां मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ सैटेलाइट फोन ने भी काम करना बंद कर दिया हैं। हम जैसे छात्रों को अपने घरो तक में संपर्क करने में मुश्किल हो रही हैं।