scriptइन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका | Huge Protest In Zanskar Kargil For Communication Facility | Patrika News
जम्मू

इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

हर बार बर्फबारी के समय देश के अन्य हिस्सों से कट जाने वाले कस्बे के लोगों का गुस्सा (Ladakh Weather) फूट पड़ा, लोगों को (Jammu Kashmir Weather) बर्फ के बीच ही 30 किलोमीटर चल कर लेह या पदम की तरफ (Jammu Kashmir News) जाना (Ladakh News) पड़ता (Kargil News) है…

जम्मूJan 29, 2020 / 05:41 pm

Prateek

इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

(जम्मू): हर बार बर्फबारी के समय देश के अन्य हिस्सों से कट जाने वाले लद्दाख के करगिल जिले के जांस्कर कस्बे के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फ के ढेर के बीच प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़ें

खानाबदोश ने पुलिस को चौंकाया, अंग्रेजी में लिखी शिकायत, पिता है पूर्व DSP और खुद…

प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख से भाजपा संसद जम्यांग तर्सिंग नामग्याल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन, लद्दाख एटनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल कारगिल और जिला प्रशासन कारगिल के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने दूरसंचार लाइनों और मोबाइल नेटवर्क को जल्दी बहाल करने की मांग की। लोगों ने कहा कि दिसंबर से मार्च तक प्रशासन ज़ांस्कर के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ देता है।

यह भी पढ़ें

KLF आतंकी हैप्पी PHD की पााकिस्‍तान में हत्‍या, पिता ने केंद्र सरकार के सामने रखी यह मांग

करगिल ज़ांस्कर सडक़ का बर्फबारी के कारण संपर्क टूट जाता है जिससे लोगों को बर्फ के बीच ही 30 किलोमीटर चल कर लेह या पदम की तरफ जाना पड़ता है। लोगों ने आरोप लगाया कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीदें थी परन्तु प्रशासन सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहा। एक छात्र ने पत्रिका को बताया की ज़ांस्कर के लोग पिछले डेढ़ महीने से संचार समस्या का सामना कर रहे। ज़ांस्कर एक दूरदराज़ इलाका है और यहां मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ सैटेलाइट फोन ने भी काम करना बंद कर दिया हैं। हम जैसे छात्रों को अपने घरो तक में संपर्क करने में मुश्किल हो रही हैं।

Hindi News / Jammu / इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

ट्रेंडिंग वीडियो