बम हैंडलिंग का विशेषज्ञ है समरपाल
समरपाल बम हैंडलिंग में विशेषज्ञ था। उसने किसी बात को लेकर अपने सेकेंड इन कमान गुरविन्द्र सिंह से बदला लेने के लिए उसे पार्सल बम से निशाना बनाने की साजिश रची थी। जवान को पांच जनवरी की दोपहर करीब दो बजे यह पार्सल बम मिला था। गुरविन्द्र सिंह ने शक के आधार पर इस पार्सल को लेने से इंकार कर बम डिस्पोजल स्कवाड को बुलाया। साजिश रचने के बाद समरपाल कोलकाता के हुबली स्थित अपने घर भाग गया था।
विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत हुई गिरफ्तारी
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शक्ति पाठक ने बताया कि पुलिस टीम ने बीएसएफ जवान को इंडियन पीनल कोड के विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत 10 जनवरी को गिरफ्तार किया। उसे जम्मू लाने के बाद पूछताछ की जा रही है। आरोपी जवान ने इससे अधिक कुछ भी बताने से इंकार किया। बम हैंडलिंग विशेषज्ञ होने के नाते समरपाल ने पार्सल बम खुद तैयार किया था। वह पांच जनवरी को बीएसएफ कैंप से अपने घर रवाना होते समय पार्सल बम को चुपके से मुख्यालय के गेट पर छोड़ गया था।