गुजरात सीमा की दुकानों की एक्साइज ड्यूटी चौकाने वाली
भीनमाल और सांचौर सर्किल के अंतर्गत ये सीमावर्ती शराब की दुकानें आती है। आबादी की तुलना में इन गांवों में शराब की बिकवाली बहुत ज्यादा है। धानोल (धानोल, जोड़वास) की सालाना एक्साइज ड्यूटी 4 करोड़ 10 लाख रुपए, खाखरिया (धामसीन, बामनवाड़ा) की 2 करोड़ 82 लाख, कुड़ा की 2 करोड़ 55 लाख, मंडारडी चैक पोस्ट 5 करोड़ 44 लाख, रतनपुर में 2 करोड़ 16 लाख, गोलासन में 4 करोड़ 71 लाख, माखुपुरा चैक पोस्ट 5 करोड़ 33 लाख, गरडाली में 5 करोड़ 56 लाख, सीलू में 5 करोड़ 19 लाख और विरोल बड़ी में 6 करोड़ 61 लाख रुपए की वार्षिक एक्साइज ड्यूटी है।
सांचौर क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भी गुजरात राज्य की सीमाएं सीधी लगी है। यहां पर भी 1 किमी से 10 किमी के दायरे में गुजरात राज्य की अलग अलग सीमाएं लगती है। सीलू की आबादी करीब 4 हजार, भाटकी की 4500, बड़ी विरोल 3 हजार, गरडाली 4 हजार, गोलासन 5 हजार और सुरावा 4 की आबादी है। यहां ज्यादातर शराब के ठेके 5 करोड़ की गारंटी वाले है।
सांचौर-रानीवाड़ा तक शराब तस्करी की लाइन एक्टिव है। इस पूरे नेटवर्क के सरगना पाली, सिरोही, जालोर जिले से होते हुए सीमावर्ती क्षेत्र रानीवाड़ा और सांचौर तक सक्रिय है। इनका जाल गुजरात तक फैला है। पक्के रास्तों के साथ साथ रानीवाड़ा और सांचौर के गुजरात से जुड़े इन सभी गांवों में कच्चे रास्ते इन तस्करों के तस्करी के नेटवर्क का गढ़ बने हैं।
राजस्थान में सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, कुएं पर सो रहे युवक की तलवार से काटकर निर्मम हत्या
200 से 500 मीटर दूरी पर ये गांव तस्करी के गढ़रानीवाड़ा क्षेत्र में हीरपुरा की आबादी लगभग 3 हजार, रतनपुर की 4500, मैत्रीवाड़ा की 6 हजार, जाखड़ी की 4500, धानोल की 6 हजार, भंवरियां की 2500, धामसीन और बामनवाड़ा की 5500 के करीब है। ये गांव गुजरात सीमा पर है और एक छोर राजस्थान तो दूसरा छोर गुजरात को लगता है। यहीं पर शराब की 2 से 5 करोड़ तक गारंटी वाली शराब की दुकानें चल रही है।