script1 साल पहले हुई शादी, गर्भवती थी पत्नी, दुकान में पति ने दी जान, मिला सुसाइड नोट | young man died inside a shop, police found a suicide note | Patrika News
जालोर

1 साल पहले हुई शादी, गर्भवती थी पत्नी, दुकान में पति ने दी जान, मिला सुसाइड नोट

मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि परिवार वालों की इसमें कोई गलती नहीं है, इसलिए उन्हें परेशान नहीं किया जाए। मृतक कारपेंटर का काम करता था।

जालोरDec 26, 2024 / 03:10 pm

Rakesh Mishra

तखतगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ावास निवासी एक युवक ने अपनी दुकान में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया। पाली पुलिस ने बताया कि तखतगढ़ के खेड़ावास निवासी प्रवीण (25) पुत्र सांवलाराम सुथार ने मंगलवार देर शाम को पाटवा रोड स्थित अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली।

मिला सुसाइड नोट

शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा की वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है। उसमें यह भी लिखा है कि परिवार वालों की इसमें कोई गलती नहीं है, इसलिए उन्हें परेशान नहीं किया जाए। मृतक कारपेंटर का काम करता था।

एक साल पहले हुई थी शादी

आत्महत्या करने वाले प्रवीण की शादी एक साल पहले ही जालोर जिले के कोड़ा-हरजी में हुई थी। मृतक की पत्नी अभी गर्भवती है। हादसे की जानकारी तब मिली जब भाई उसका भाई दुकान पहुंचा तो वह झूलता हुआ मिला।

Hindi News / Jalore / 1 साल पहले हुई शादी, गर्भवती थी पत्नी, दुकान में पति ने दी जान, मिला सुसाइड नोट

ट्रेंडिंग वीडियो