scriptप्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात, प्रदेश के इस किले के लिए शुरू होगा रोपवे | Tender open for Jalore Fort Ropeway : Ropeway soon start for fort | Patrika News
जालोर

प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात, प्रदेश के इस किले के लिए शुरू होगा रोपवे

प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात, प्रदेश के इस किले के लिए शुरू होगा रोपवे

जालोरFeb 11, 2019 / 06:40 pm

rohit sharma

fort

fort

जालोर ।

राजस्थान में जालोर किले के सरंक्षण को लेकर बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कहा है कि जालोर किले पर रोपवे के निर्माण के लिए मार्च 2019 में टेण्डर खोले जाएंगे और नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने वाली फर्म को टेण्डर दिया जाकर इसका कार्य कराया जाएगा।
डोटासरा सोमवार को सदन में प्रश्नकाल में विधायकों ने इस सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्नों का पर्यटन मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में रोपवे के लिए निविदा 13 अगस्त 2018 को जारी की गई थी। जिसमें कोई फर्म आगे नहीं आई थी। अब दोबारा 30 जनवरी 2019 को इसकी निविदा जारी हुई है जो 5 मार्च 2019 को खुलेगी।
उन्होेंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय से दी गई राशि से रोपवे निर्माण पर दो गुना से अधिक खर्च होता है। अगर कोई फर्म आगे आती तो टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर निविदा जारी कर दी जाएगी और प्रदेश की जनता को रोपवे की सौगात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि योजना में पैसा 28 जून 2017 से ही स्वीकृत है।
इससे पहले विधायक जोगेश्वर गर्ग के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जालोर किले की अधिक चढाई को दृष्टिगत रखते हुए वयोवृद्ध जनों सहित पर्यटनों की सुविधा हेतु जालोर फोर्ट पर रोप-वे के लिए 700 लाख रुपए स्वीकृत की गई है।

Hindi News / Jalore / प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सौगात, प्रदेश के इस किले के लिए शुरू होगा रोपवे

ट्रेंडिंग वीडियो