scriptगुजरात से मजदूरी कर लौट रहे थे दो परिवार, विरोल सरहद में हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा | Road Accident in Sanchore Jalore, 2 deaths, 7 injured | Patrika News
जालोर

गुजरात से मजदूरी कर लौट रहे थे दो परिवार, विरोल सरहद में हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरJun 15, 2019 / 11:03 am

Dharmendra Kumar Ramawat

Death in road accident

गुजरात से मजदूरी कर लौट रहे थे दो परिवार, विरोल सरहद में हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा

सांचौर. क्षेत्र के विरोल सरहद में बीओटी रोड पर डंपर व पिकअप ट्रोला के बीच गुरूवार देर रात को भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में 2 जनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 7 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं गभीर रूप से घायल एक जने को गुजरात के लिए रेफर किया गया। गुरूवार देर रात हुए इस हादसे के बाद बीओटी रोड पर ट्राफिक जमा हो गया। पिकअप ट्रोला धनेरा से बाड़मेर की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे डंपर से उसकी भिड़न्त हो गई। जिससे ट्रोले के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जुमेखां (18) पुत्र मुदरसरखां व फैजल (20) पुत्री मुजफरखान निवासी आलू का तला पुलिस थाना सेड़वा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान अलीमेर (18) पुत्र वासनखां, गुलामअली (35) पुत्र मीरखां, रूबीना (35) पुत्री गुलामखां, मोहम्मद खां (18) पुत्र हनीफखां निवासी आलू का तला, अलीम (30) पुत्र दिलवारखां निवासी सियाणियां व रहमान (40) पुत्र मजीदखांन सियाणियां घायल हो गए। सेड़वा थानांतर्गत आलू का तला व सियाणियां निवासी दो परिवारों के लोग गुजरात के धनेरा से मजदूरी कर गांव जा रहे थे। इस दौरान अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सांचौर पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए कमालपुरा स्थित निजी अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल मरीजों की सार संभाल करने वाला भी कोई नहीं बचा था। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ व समाजसेवी लोगों ने उनकी सार संभाल की। वहीं हादसे में मौत के शिकार हुए दो जनों का पोस्टमार्टम कर शव शुक्रवार को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Hindi News / Jalore / गुजरात से मजदूरी कर लौट रहे थे दो परिवार, विरोल सरहद में हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो