scriptReet Exam 2022: रीट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, यहां बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं | reet exam 2022 Internet services suspended in jalore | Patrika News
जालोर

Reet Exam 2022: रीट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, यहां बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

reet exam 2022: 23 एवं 24 जुलाई को दो पारियों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नकल प्रकरणों को रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है और केंद्र कैमरों की नजर में रहेंगे। साथ ही वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

जालोरJul 22, 2022 / 09:21 pm

Kamlesh Sharma

reet_exam_3.jpg

Reet Exam 2022

जालोर। जिला मुख्यालय पर 23 एवं 24 जुलाई को दो पारियों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 4332 अभ्यर्थी भाग लेंगे। नकल प्रकरणों को रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है और केंद्र कैमरों की नजर में रहेंगे। साथ ही वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। वहीं जिले में दो दिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने शुक्रवार को 23 जुलाई सवेरे 6 बजे से 24 जुलाई शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी
रीट परीक्षा को लेकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने 22 जुलाई को निर्देश जारी करते हुए 23 जुलाई सवेरे 6 बजे से 24 जुलाई शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

अलग-अगल नियंत्रण कक्ष स्थापित
कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 02973-222292 है। परीक्षा के संबंध में नकल की रोकथाम के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 100 एवं 02973-224031 है।

 

jaore.jpg
वीडियोग्राफी होगी
कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के समय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र के वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक सम्पूर्ण वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही जिला मुख्यालय पर इसके लिए कलक्ट्रेट कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके नंबर 02973-222216 है।

ये है 16 परीक्षा केंद्र
– वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय जालोर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड, जालोर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी, जालोर
– राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर
– राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर जालोर
– जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जालोर
– महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर जालोर
– इम्मानुएल सीनियर सैकंडरी स्कूल जालोर
– रॉयल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल जालोर
– सेंट पॉल सीनियर सैकंडरी स्कूल जालोर
– जालोर पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूज जालोर
– आशापूर्णा विधि महाविद्यालय भीनमाल रोड, जालोर
– वीएस महावीर सीनियर सैकंडरी स्कूल, रूप नगर, जालोर
– विद्या भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल, सिरे मंदिर रोड, जालोर
– ज्योति बा फूले सीनियर सैकंडरी स्कूल, भीनमाल रोड जालोर

Hindi News / Jalore / Reet Exam 2022: रीट परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, यहां बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो