scriptपानी का बिल नहीं भरने वालों को ‘झटका’, एक्शन मोड में जलदाय विभाग, कनेक्शन काटना शुरू | Jalore water supply department started cutting connections for not paying water bills | Patrika News
जालोर

पानी का बिल नहीं भरने वालों को ‘झटका’, एक्शन मोड में जलदाय विभाग, कनेक्शन काटना शुरू

Jalore News: जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जालोर शहर में 1200 उपभोक्तओं में पानी के बिलों की करीब 3 करोड़ का बकाया है। बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर अब जलदाय विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है।

जालोरNov 21, 2024 / 12:10 pm

Rakesh Mishra

water connection cut
Jalore News: जलदाय विभाग ने शहर में पानी बिलों की करीब 3 करोड़ की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिन उपभोक्ताओं ने पानी का बकाया बिल नहीं भरा है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को पानी के बिलों की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए चेतावनी देते हुए तीन दिन तक का समय दिया था, लेकिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा नहीं करवाई।
ऐसे में जलदाय विभाग ने राजस्व वसूली के लिए कठोर कदम उठाते हुए कनेक्शन विच्छेद का कार्य शुरू दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान कनेक्शन काटने से पूर्व कर देता है तो उनसे पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी। कनेक्शन काटने के बाद वापस जोड़ने पर बकाया राशि के साथ पेनल्टी की वसूली भी की जाएगी।

1200 उपभोक्ताओं के बकाया हैं 3 करोड़

जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहर में 1200 उपभोक्तओं में पानी के बिलों की करीब 3 करोड़ का बकाया है। बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर अब जलदाय विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। जलदाय विभाग ने एक माह से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्तओं के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। विभाग की ओर से बुधवार को जालोर के भादरडा चुंगी नाका, जगजीवनराम कॉलोनी, एमपी रोड, भादरडा रोड, टेकरावास व राजेन्द्र कॉलोनी में 27 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर कार्रवाई की गई।

एक माह से अधिक समय बकाया पर दर्ज होगा मामला

जलदाय विभाग के अनुसार कई उपभोक्ताओं की पानी के बिलों की बकाया राशि काफी समय से जमा नहीं हो रही है। विभाग ऐसे उपभोक्ता के बिना कोई सूचना के कनेक्शन काट कर उनके विरुद्ध राजस्व एक्ट (पीडीआर एक्ट) के तहत प्रकरण बनाकर वसूली प्रक्रिया के लिए जिला कलक्टर को भेजेंगे।

राजस्व वसूली के लिए अभियान शुरू

पानी के बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए उपभोक्ताओं को तीन दिन तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन बिल जमा नहीं हुए। ऐसे में विभाग ने अब सख्त कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटकर राजस्व वसूली की जा रही है।

Hindi News / Jalore / पानी का बिल नहीं भरने वालों को ‘झटका’, एक्शन मोड में जलदाय विभाग, कनेक्शन काटना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो