scriptराजस्थान में 100 एकड़ जमीन पर हक के लिए आगे आई छात्रशक्ति, मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी | Letter was written to the CM to get land rights for GK Gowani Government College | Patrika News
जालोर

राजस्थान में 100 एकड़ जमीन पर हक के लिए आगे आई छात्रशक्ति, मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

Jalore News: छात्रशक्ति ने मुख्यमंत्री व अन्य को भेजे पत्र के माध्यम से जल्द महाविद्यालय को पूरी कब्जासुदा जमीन का आवंटन कर नामांतरण दर्ज करने की मांग की।

जालोरDec 19, 2024 / 01:22 pm

Rakesh Mishra

jalore news
जीके गोवाणी राजकीय महाविद्यालय को जमीनी हक दिलाने के लिए अब छात्रशक्ति ने कदम बढाया। महाविद्यालय के नियमित व पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजकर भेजा है।

संबंधित खबरें

इसमें महाविद्यालय को पूर्व आंवटित जमीन का नामांतरण व शेष कब्जासुदा जमीन का आवंटन महाविद्यालय के नाम करने की मांग की। छात्रशक्ति ने ईमेल से पत्र भेजने के बाद उनके पते पर रजिस्ट्री भी करवाई।

यह रखी मांग

छात्रशक्ति ने मुख्यमंत्री व अन्य को भेजे गए पत्र में बताया कि महाविद्यालय की चारदिवारी में करीब 100 एकड़ जमीन महाविद्यालय के कब्जे में पिछले 40-50 साल से है। इस जमीन का उपयोग महाविद्यालय के लिए हो रहा है, लेकिन इतने सालों बाद भी इस जमीन का नामांतरण या आवंटन महाविद्यालय के नाम नहीं हो पाया।
इस कब्जासुदा जमीन में से भी जिला प्रशासन ने दो बार दूसरे विभाग के लिए आवंटन कर दिया है। छात्रशक्ति ने 2022 में भी राजस्व मंत्री को ज्ञापन भेजकर राजस्व रेकर्ड में नाम दर्ज करने की मांग की गई थी, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया गया।
छात्रशक्ति ने मुख्यमंत्री व अन्य को भेजे गए पत्र के माध्यम से जल्द महाविद्यालय को पूरी कब्जासुदा जमीन का आवंटन कर नामांतरण दर्ज करने की मांग की।

जमीनी हक के संघर्ष करेंगे

महाविद्यालय को जमीनी हक दिलावाने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके लिए छात्रशक्ति को अगर आंदोलन भी करना पडेगा तो करेंगे। महाविद्यालय के विकास के लिए जमीनी हक जरूरी है।
दीपक देवासी, पूर्व छात्रसंघ, अध्यक्ष

कानूनी तौर पर लड़कर भी हक लेंगे

महाविद्यालय को आंवटित जमीन के नामांतरण व कब्जासुदा जमीन के नवीन आंवटन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़कर भी महाविद्यालय को जमीनी हक दिलवाएंगे।
एडवोकेट चिराग बोहरा, पूर्व छात्रसंघ, अध्यक्ष

Hindi News / Jalore / राजस्थान में 100 एकड़ जमीन पर हक के लिए आगे आई छात्रशक्ति, मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

ट्रेंडिंग वीडियो