यह रखी मांग
छात्रशक्ति ने मुख्यमंत्री व अन्य को भेजे गए पत्र में बताया कि महाविद्यालय की चारदिवारी में करीब 100 एकड़ जमीन महाविद्यालय के कब्जे में पिछले 40-50 साल से है। इस जमीन का उपयोग महाविद्यालय के लिए हो रहा है, लेकिन इतने सालों बाद भी इस जमीन का नामांतरण या आवंटन महाविद्यालय के नाम नहीं हो पाया।जमीनी हक के संघर्ष करेंगे
महाविद्यालय को जमीनी हक दिलावाने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके लिए छात्रशक्ति को अगर आंदोलन भी करना पडेगा तो करेंगे। महाविद्यालय के विकास के लिए जमीनी हक जरूरी है।दीपक देवासी, पूर्व छात्रसंघ, अध्यक्ष
कानूनी तौर पर लड़कर भी हक लेंगे
महाविद्यालय को आंवटित जमीन के नामांतरण व कब्जासुदा जमीन के नवीन आंवटन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़कर भी महाविद्यालय को जमीनी हक दिलवाएंगे।एडवोकेट चिराग बोहरा, पूर्व छात्रसंघ, अध्यक्ष