जहां मोकणीखेडा गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर आरोपी ओमाराम के पिता हराराम से बातचीत चल रही थी। इस दौरान आरोपी ओमाराम रसोई में उपयोग में लिया जाने वाला चाकू लेकर आया और कुकीदेवी की नाक काट दी।
सूचना पर
जालोर की सायला पुलिस से हेड कांस्टेबल बाबुलाल मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायल महिला कुकीदेवी को एम्बुलेन्स 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला पहुंचाया गया।
चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार
स्वास्थ्य केंद्र में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में घायल महिला के भाई हीकाराम पुत्र भूराराम जाति भील निवासी मोकणीखेडा ने मामला दर्ज करवाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआई महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से मात्र एक घण्टे के भीतर ही आरोपी ओमाराम सहित 4-5 अन्य व्यक्तियों को दस्तयाब किया। मामले में अनुसंधान जारी है।