scriptराजस्थान में बंदर की समाधि के वक्त निकली थी हनुमान मूर्ति, फिर हुई गायब, 1 महीने बाद उसी जगह मिली, लोगों ने माना चमत्कार | Hanumanji idol which was missing a month ago was found back in Jalore | Patrika News
जालोर

राजस्थान में बंदर की समाधि के वक्त निकली थी हनुमान मूर्ति, फिर हुई गायब, 1 महीने बाद उसी जगह मिली, लोगों ने माना चमत्कार

जालोर के ग्रामीण हनुमानजी की मूर्ति वापस मिलने को चमत्कार मान रहे हैं, यह मूर्ति करीब एक महीने पहले गायब हुई थी।

जालोरDec 14, 2024 / 03:08 pm

Rakesh Mishra

jalore news

पत्रिका फोटो

Jalore News: जालोर में एक माह पहले गायब हुई हनुमान मूर्ति उसी स्थान पर रखी हुई दिखाई दी, जहां से गायब हुई थी। कस्बे के निकट हरिपुरा स्थित तालाब में 8 नवंबर को बंदर को समाधि देते समय हनुमान मूर्ति मिली थी। मूर्ति ठीक तीसरे दिन 10 नवंबर की रात को उस स्थान से गायब हो गई थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई सांचौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद यह मूर्ति गायब होने के एक माह दो दिन बाद उसी जगह पर दिखाई दी। ग्रामीण हनुमान मूर्ति को देख अचंभित रह गए। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां साक्षात हनुमान प्रकट हुए हैं।
इस प्रकार के चमत्कार को लेकर लोगों के द्वार कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया की यह मूर्ति कई साल पुरानी है और इस मूर्ति की नक्काशी बहुत ही शानदार है। इस वजह से इस मूर्ति को किसी ने गायब कर दिया होगा और फिर यहां रख दिया होगा। हालांकि ग्रामीणों ने तय किया कि मूर्ति के फिर से उसी स्थान पर मिल जाने के चलते अब इस जगह को प्रकट हनुमान के नाम से जाना जाएगा।

Hindi News / Jalore / राजस्थान में बंदर की समाधि के वक्त निकली थी हनुमान मूर्ति, फिर हुई गायब, 1 महीने बाद उसी जगह मिली, लोगों ने माना चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो