scriptराजस्थान में खाकी फिर दागदार, डोडा तस्करी की झूठी कहानी रची, 50 लाख में डील के बाद किया गिरफ्तार | Fake story of doda smuggling in Rajasthan: Revealed after arrest of accused head constable and constable | Patrika News
जालोर

राजस्थान में खाकी फिर दागदार, डोडा तस्करी की झूठी कहानी रची, 50 लाख में डील के बाद किया गिरफ्तार

Sanchore News: अहमदाबाद के सेंधा भाई की करोड़ों की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों की नजर थी। पहले खरीदने की कोशिश की, लेकिन सेंधा भाई ने बेचने से मना कर दिया। फिर रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा।

जालोरNov 16, 2024 / 02:41 pm

Rakesh Mishra

jalore news
Rajasthan News: अफीम व डोडा तस्करी समेत संगीन अपराधों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा है और झूठे मामले में फंसाने जैसे मामले में खाकी पर एक बार फिर से दागदार है। मामला सांचौर पुलिस थाने से जुड़ा है, जिसमें गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता के करीबी अहमदाबाद के सेंधाभाई को वर्ष 2019 में डोडा चूरा तस्करी के प्रकरण में फर्जी तरीके से झूठी कहानी बनाकर फंसाया गया।
अब इस मामले में एसपी ऑफिस में कार्यरत हैड कांस्टेबल भंवर सिंह और बागोड़ा थाने में कार्यरत कांस्टेबल मीठालाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कार्रवाई के नाम पर लीपापोती, अपराधियों से सांठगांठ और मुखबिरी करने वाले व्यक्तियों की सूचना अपराधियों को देने तक के प्रकरण में सांचौर पुलिस के स्टाफ की पूर्व में भूमिका सामने आ चुकी है।

प्रॉपर्टी डीलर ने की थी 50 लाख रुपए की डील

अहमदाबाद के सेंधा भाई की करोड़ों की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों की नजर थी। पहले खरीदने की कोशिश की, लेकिन सेंधा भाई ने बेचने से मना कर दिया। सेंधा भाई को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचते हुए सांचौर में डोडा पोस्त के मामले में गिरफ्तार करवाना तय किया। 50 लाख रुपए में डील करने के बाद हैड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल ने एनडीपीएस के मामले में सेंधा भाई को गिरफ्तार किया। गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता के करीबी होने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दखल दिया था।

झूठी कहानी रच जब्ती दिखाई जब्ती

पुलिस द्वारा फर्जी मामले में फंसाने को लेकर की गई जांच में सामने आया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने सांचौर क्षेत्र के एक व्यक्ति से संपर्क किया, जिन्होंने सेंधा भाई की इनोवा कार को प्रलोभन देकर अहमदाबाद से अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद सांचौर क्षेत्र से डोडा पोस्त भरकर पीर की जाल के पास कार छोड़ कर डोडा चूरा की जब्ती दिखाई। एफआईआर में पुलिस ने झूठी कहानी रची कि नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी आती हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी को गुजरात की तरफ लेकर गया और पीर की जाल के पास खड़ी कर खेतों में भाग गया। गाड़ी में डोडा चूरा मिला था।

पुलिस के बड़े अधिकारियों के नाम आने के भी कयास

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैड कांस्टेबल भंवरसिंह व कांस्टेबल मीठालाल मीणा को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया गया गया है, जिसमें इस नेटवर्क से जुड़े बड़े खुलासे होने के कयास लगाए जा रहे हैं, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ जारी है। दूसरी तरफ इस गंभीर मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों की भूमिका भी सवालो के घेरे में है।

इनका कहना

प्रकरण में हैड कांस्टेबल भंवरसिंह व कांस्टेबल मीठालाल मीणा को गिरतार किया गया गया है, जिसको पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jalore / राजस्थान में खाकी फिर दागदार, डोडा तस्करी की झूठी कहानी रची, 50 लाख में डील के बाद किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो