मामला हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के रिश्तेदार की बेटी के शादी से जुड़ा है, जिसमें मीका ने परफॉर्म किया ( Musical performance ) था और वही पर वह पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक ( Khalistan supporter ) गोपाल चावला के साथ नजर आए।
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीका की जमकर आलोचना हुई। यूजर्स ( Users demand ) ने मीका पर कार्रवाई किए जाने के साथ ही बैन लगाने की भी मांग की। दरअसल लोग इस बात से नाराज थे कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा भारतीय सिनेमा पर बैन के साथ ही उसके द्वारा अन्य भारत विरोधी कदम उठाने के बावजूद मीका पाकिस्तान गए और वहां परफॉर्मेंस दी।
लोगों ने इसे देशभक्ति ( patriotism ) से जोड़ा और सिंगर पर सवाल उठाए। अब इस पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन भी खुलकर सामने आया है। इतना ही नहीं एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष की ओर से जारी इस स्टेटमेंट में लिखा गया है कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे की भारत में कोई भी मीका सिंह के साथ काम न करें। अगर कोई उनके साथ काम करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।