scriptTTE को महंगा पड़ा महिला से बदसलूकी और ट्रेन से उतारना, GRP ने दर्ज किया केस | Case filed against TTE for misbehaving with a woman and removing her from train | Patrika News
राष्ट्रीय

TTE को महंगा पड़ा महिला से बदसलूकी और ट्रेन से उतारना, GRP ने दर्ज किया केस

Case Filed Against TTE: एक महिला ने पंजाब के जालंधर में कार्यरत एक पुरुष टीटीई के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में श‍िकायत दर्ज कराई है।

जालंधरAug 25, 2024 / 08:41 am

Shaitan Prajapat

Case Filed Against TTE: एक महिला ने पंजाब के जालंधर में कार्यरत एक पुरुष टीटीई के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में श‍िकायत दर्ज कराई है। इसके संबंध में जालंधर थाना जीआरपी ने भी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि दो जून को हावड़ा मेल में लता नाम की एक महिला अपने बच्चे के साथ सफर कर रही थी। वो सभी एस-1 में सफर रहे थे। इस दौरान टीटीई मुकेश कुमार आया और उनसे टिकट मांगा।

टीटीई ने दर्ज करवाया अज्ञात के खिलाफ मामला

महिला ने टीटीई को स्लीपर की दो टिकट दिखाई, जबकि सीट पर दो और लोग बैठे थे, जिनके पास जनरल के टिकट थे। इस पर टीटीई जुर्माना लगाने की बात की। जुर्माने के लेन-देन में दोनों पक्षों में बहस हुआ और वो ट्रेन से उतर गए। इस दौरान टीटीई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। यात्री दूसरी ट्रेन पकड़ कर पटना चले गए। इस दौरान जब उनको पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, तो इन्होंने भी पटना में श‍िकायत दर्ज कराई।

टीटीई के खिलाफ केस दर्ज

जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आने पर हमने थाना जालंधर में टीटीई मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया। महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है। वहीं टीटीई की तरफ से भी महिला यात्री और उसके साथ सफर करने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी दस्तावेज को ट्रेन से बाहर फेंकने का आरोप लगाया गया है।

Hindi News / National News / TTE को महंगा पड़ा महिला से बदसलूकी और ट्रेन से उतारना, GRP ने दर्ज किया केस

ट्रेंडिंग वीडियो