scriptपति का शव लेकर घर पहुंची पत्नी, परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप | Wife reached home with husband's dead body, family members accused of | Patrika News
जैसलमेर

पति का शव लेकर घर पहुंची पत्नी, परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप

– पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

जैसलमेरApr 21, 2023 / 07:49 pm

Deepak Vyas

पति का शव लेकर घर पहुंची पत्नी, परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पति का शव लेकर घर पहुंची पत्नी, परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पोकरण. कस्बे के सेवगों का बास वार्ड संख्या 14 निवासी एक युवक की जयपुर में संदिग्ध मौत हो गई। जब उसकी पत्नी शव लेकर घर पहुंची तो परिवारजनों ने उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सेवगों का बास वार्ड संख्या 14 निवासी रामसिंह पुत्र लालसिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीज उदयसिंह उर्फ धर्मसिंह पुत्र स्व.रामचंद्रसिंह, जो अपने पिता के स्थान पर अनुकंपा नौकरी में रोडवेज में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था और झुंझुनू के पास पोस्टिंग थी। करीब 5-6 वर्ष पूर्व उदयसिंह ने जयपुर में ही एक लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया। जिसका नाम मंजू है। जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उदयसिंह वर्तमान में जयपुर के मदीना मस्जिद नारी का नाका निवासी अनिश पुत्र अब्दुल वहीद के किराए के मकान में निवास कर रहा था। 20 अप्रेल को उदयसिंह की माता प्रेमकंवर के पास उदयसिंह की पत्नी मंजू का फोन आया कि उदयसिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई है और शव लेकर पोकरण आ रहे है। मंजू, कार का चालक जयपुर के कुरेशी कॉलोनी चांदपोल निवासी इरफानखां पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मुन्ना, मदीना मस्जिद नारी का नाका निवासी आशिक उर्फ कन्नू उर्फ कलूखां पुत्र अब्दुल गनी रात में जयपुर से रवाना हुए और शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 5 बजे पोकरण पहुंचे। जब उदयसिंह का शव देखा तो गले की हड्डी टूटी हुई, सिर पर गंभीर चोटें लगी हुई, दोनों आंखें फूटी हुई और पूरे शरीर पर चोटों के निशान एवं नीले जमी हुई है। जिससे उन्हें अंदेशा लग रहा है कि उदयसिंह के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई है।
पोस्टमार्टम कर शव किया सुपुर्द
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर सहारण व थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई ने पुलिस बल के साथ परिजनों से मामले की जानकारी ली। साथ ही उदयसिंह की पत्नी से भी पूछताछ की। परिजनों की सहमति पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सुपुर्द किया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / पति का शव लेकर घर पहुंची पत्नी, परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो