scriptकेन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत का बड़ा बयान,’मुझे सरे आम फांसी दे देना’, जानें ऐसा क्यों कहा? | Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat Big Statement,Pokaran Rajasthan Politics | Patrika News
जैसलमेर

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत का बड़ा बयान,’मुझे सरे आम फांसी दे देना’, जानें ऐसा क्यों कहा?

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि ’मैं मंच पर खड़े होकर कहता हूं कि अगर मैंने पाप किया है तो उसके लिए सरेआम फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मारवाड़ी में कहा कि ’आप लोगों की है कि अशोकजी रे बेटे रो हबीड़ मोटो बोला दियो। उन्होंने कहा जो नेता सफेद चोला पहनकर घूम रहे हैं उनकी दुकान उठा दी।

जैसलमेरJun 16, 2023 / 03:23 pm

Kirti Verma

Gajendra Singh Shekhawat

पोकरण . केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि ’मैं मंच पर खड़े होकर कहता हूं कि अगर मैंने पाप किया है तो उसके लिए सरेआम फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने गुरुवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान फलसूंड गांव में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कभी विकास में राजनीति नहीं की है, लेकिन जिन लोगों ने राजनीतिक रूप से भेदभाव, अत्याचार किया है और षड्यंत्र रचा है, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के मंदिरों में सेवा-पूजा करेंगे मास्टर डिग्री के पुजारी, जानें क्या होगा बड़ा बदलाव

उन्होंने कहा कि केवल आप लोगों को ही तकलीफ नहीं हुई, बल्कि मेरे पीछे भी चाकू, तलवार, छुरी सब लेकर पड़े हुए हैं। उन्होंने मारवाड़ी में कहा कि ’आप लोगों की है कि अशोकजी रे बेटे रो हबीड़ मोटो बोला दियो। उन्होंने कहा जो नेता सफेद चोला पहनकर घूम रहे हैं उनकी दुकान उठा दी।

इसलिए अशोकजी उन्हें ज्यादा लाड-प्यार देते हैं। उनके ऊपर 532 मामले दर्ज कर दिए, लेकिन एक में भी नाम नहीं है और रोज अखबार-टीवी में बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक भी गलत काम किया है और किसी व्यक्ति का एक रुपया भी खाया है तो फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा इमानदारी से बिना किसी भेदभाव काम किया है।

Hindi News / Jaisalmer / केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत का बड़ा बयान,’मुझे सरे आम फांसी दे देना’, जानें ऐसा क्यों कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो