scriptऔर गिरा रात का पारा, पहली बार 14.1 डिग्री तक लुढक़ा | Patrika News
जैसलमेर

और गिरा रात का पारा, पहली बार 14.1 डिग्री तक लुढक़ा

स्वर्णनगरी में धीरे-धीरे सर्दी का मौसम रंगत दिखाने लगा है और बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही।

जैसलमेरNov 20, 2024 / 08:42 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में धीरे-धीरे सर्दी का मौसम रंगत दिखाने लगा है और बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है और दो रातों के बीच इसमें 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम 14.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जो गत मंगलवार को यह क्रमश: 31.0 और 15.4 डिग्री रहा था। स्वर्णनगरी में रात गहराने के साथ ठंडी हो रही है। इसके चलते रात के समय घर से निकलने वाले लोग अब हल्के ऊनी कपड़े पहनना मुनासिब मान रहे हैं। शादी समारोहों के चलते लोगों को देर रात घर से बाहर रहना पड़ रहा है और इस दौरान उन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत शिद्दत से महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में मौसम में ठंडक के और बढऩे की संभावना है। हालांकि दिन में धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना हुआ है और लोगों को सडक़ों पर आवाजाही करने में अभी तक किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / और गिरा रात का पारा, पहली बार 14.1 डिग्री तक लुढक़ा

ट्रेंडिंग वीडियो