पोस्टमार्टम के बाद उठाया शव, परिवार ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में सलखा गांव के पास एक पेड़ से लटके मिले युवक का शव गुरुवार को परिवारजनों ने उठा लिया।
जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में सलखा गांव के पास एक पेड़ से लटके मिले युवक का शव गुरुवार को परिवारजनों ने उठा लिया। इससे पहले शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। गौरतलब है कि गत मंगलवार रात्रि को 24 वर्षीय कमल भील निवासी बड़ाबाग का सलखा गांव के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। जिससे सनसनी फैल गई। सम थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में परिवारजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए सम पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बताया गया है। गुरुवार दिन में कमल भील के परिवारजन शव उठाने के लिए राजी हुए। इससे पहले बुधवार को दिन भर गतिरोध बना रहा था। गौरतलब है कि बुधवार को मृतक के परिवारजनों के साथ अन्य लोग बड़ी संख्या में मोर्चरी के बाहर जुटे और हत्या का शक जाहिर करते हुए शव को उठाने से इनकार किया था। इस वजह से शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था। इस मामले में परिजनों का कहना था कि कमल और उसके दो अन्य भाई फसल कटाई के लिए सलखा गांव गए थे। सलखा के पास 5 जने बाइक्स पर सवार होकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों भाई अलग-अलग दिशाओं में भागे। उनका कहना है कि काफी देर बाद हमने कमल की तलाश की तो उसका शव एक पेड़ से उसके अपने ही शर्ट से फंदा लगाए हुआ नजर आया। परिवारजनों का आरोप है कि कमल के साथ मारपीट करने के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया गया।
Hindi News / Jaisalmer / पोस्टमार्टम के बाद उठाया शव, परिवार ने दर्ज करवाया हत्या का मामला