Rajasthan Monsoon 2024: जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में तेज बारिश का दौर जारी है। इस बीच रुणिचा कुंआ के समीप बरसाती नदी की कच्ची दीवार टूटने से क्षेत्र में पानी भरना शुरू हो गया है। हालांकि समय रहते कच्ची दीवार को ठीक नहीं किया गया तो कई इलाकों के डूबने का खतरा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी प्रशासन ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है। वहीं मोहनगढ़ में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने रात्रि में कई घरों को खाली कराया है। भाट बस्ती, भील बस्ती, गवारिया बस्ती और रामपुरा में घरों को खाली कराया गया है।
वहीं जैसलमेर के रामदेवरा गांव में लगातार जारी बारिश अब आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। गांव की नई बस्ती की स्थानीय भील बस्ती में सिमु देवी पत्नी मुल्तानाराम का कच्चा मकान ढह गया, जिसके कारण अब महिला के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। महिला का घर गुरुवार शाम को बारिश के दौरान अचानक भरभरा कर ढह गया। महिला ने बताया कि इस दौरान वो बच्चों के साथ बाहर थी, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। लगातार बरसात से पक्के मकानों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं, जिससे लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
यात्री भी हुए परेशान
श्रावण माह के शुक्ल पक्ष लगने के साथ रामदेवरा आने वाले पदयात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पदयात्री रामदेवरा की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। बारिश के दौरान पदयात्रियों को भी परेशानी हुई। पदयात्री रेनकोट पहनकर चलते देखे गए। साथ ही कई पदयात्री सड़क किनारे दीवारों की ओट में बैठकर विश्राम करते नजर आए।
नदी नाले चले उफान पर, निचली बस्तियों में घुसा पानी
बारिश से कस्बे के पुराने नदी-नाले उफान पर चलने लगे। कस्बे की बीलिया, तोलाबेरा नदी अपने पूरे वेग के साथ चलने लगी। बीलिया नदी में पानी की आवक से सालमसागर तालाब लबालब हो गया और उसकी चादर चलने लगी। तोलाबेरा नदी भी उफान पर चलने के कारण उसका पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, जिसके कारण सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जिससे रेलवे स्टेशन, कॉलोनी का चौराहे से संपर्क कट गया। इसके अलावा कस्बे की कई निचली बस्तियों, सड़क के बराबर कम ऊंचाई पर बने मकानों के अंदर पानी घुस गया।