जीप-बाइक में भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की मौत
रामदेवरा क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाइवे- 11 से थोड़ी दूर सिहड़ा फांटा रामदेवरा पर जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई।
रामदेवरा क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाइवे- 11 से थोड़ी दूर सिहड़ा फांटा रामदेवरा पर जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि मोटर साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 11.30 बाइक सवार युवक हंसराज (22) पुत्र मोतीलाल निवासी शेखासर बाप अपने गांव से रामदेवरा की तरफ आ रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे- 11 पर स्थित सिहड़ा फांटा के पास फलोदी की तरफ जा रही थार जीप से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। हंसराज को एंबुलेंस के पायलट रघुवीर सिंह तंवर, ईएमटी महावीरसिंह अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। शव को रामदेवरा अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों के रामदेवरा आने के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने जीप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Jaisalmer / जीप-बाइक में भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की मौत