बालासर गांव में जंगली जानवर ने दर्जन भेड़-बकरियों का शिकार
भणियाणा क्षेत्र की बेतीना ग्राम पंचायत के बालासर गांव में शुक्रवार रात अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।
भणियाणा क्षेत्र की बेतीना ग्राम पंचायत के बालासर गांव में शुक्रवार रात अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। बालासर निवासी किसान मूलसिंह ने बताया कि उसके पशुबाड़े में भेड़-बकरियां बंधी हुई थी, लेकिन रात में किसी जंगली जानवर ने किसान की भेड़-बकरियों का शिकार कर दिया। शुक्रवार सुबह जब किसान उठा और बाड़े में गया तो अपनी भेड़-बकरियों को मृत देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना से क्षेत्र के पशुपालकों में भय का माहौल हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता मूलाराम बामणिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और घटना के बारे में जानकारी ली।
Hindi News / Jaisalmer / बालासर गांव में जंगली जानवर ने दर्जन भेड़-बकरियों का शिकार