scriptरात्रि में शराब के नशे में घर में घुसे, दरवाजा तोड़ा और की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

रात्रि में शराब के नशे में घर में घुसे, दरवाजा तोड़ा और की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार

रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरJan 17, 2025 / 09:20 pm

Deepak Vyas

jsm news
रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 15 जनवरी को छितरराम पुत्र चतुराराम वाल्मीकि निवास गफूर भटटा ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसका छोटा पुत्र यशपाल उसके घर से करीब 200 मीटर दूर अलग अपने परिवार के साथ निवास करता है। गत 14 जनवरी को रात्रि में करीब 9.30 बजे चन्द्रवीरसिंह निवासी पिथला तथा अन्य 3 लोग शराब के नशे में धुत होकर उसके पुत्र यशपाल के घर के बाहर आए और उसके पुत्र को गाली गलौच कर जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए घर का दरवाजा तोड़ दिया। आरोपी तलवार लेकर भीतर घुस गए और उसके पुत्र यशपाल के साथ मारपीट करने लगे, जिससे उसके सिर व कंधे पर गंभीर चोटें आई। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्र वधू बीच-बचाव करने के प्रयास में आई तो उसके साथ ही मारपीट की गई। सूचना उसके बड़े बेटे जुगराज को सूचना मिलते ही वे उसे छुडवाने के लिए वहां गए, तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

संबंधित खबरें

यूं चढ़े पुलिस के हत्थे

शहर कोतवाल सवाईसिंह एवं डीएसटी प्रभारी भीमरावसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई। विशेष टीम ने सूचनाएं संकलित कर तकनीकी सहयोग से आरोपी कैलाश पुत्र हजूराराम भील निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर, दिनेश उर्फ दीनाराम पुत्र बागाराम मेघवाल निवासी-गफूर भटटा जैसलमेर व अमित पुत्र द्वारकाराम मेघवाल निवासी गफूर भट्टा को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफतार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपी कैलाश के विरुद्ध 2 प्रकरण, दिनेश उर्फ दीनाराम के विरुद्ध 9 प्रकरण एवं अमित के विरुद्ध 3 प्रकरण पहले से ही दर्ज है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल धारासिंह, मामराज और जिला विशेष टीम से कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, कैलाश, पदमसिंह, हजारसिंह, राकेश कुमार एवं पुलिस थाना पीटीएम से सहायक उप निरीक्षक हरीराम, हेड कांस्टेबल वीरमाराम और कांस्टेबल रोबिनसिंह व पुरूषोतम शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / रात्रि में शराब के नशे में घर में घुसे, दरवाजा तोड़ा और की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो