यूं चढ़े पुलिस के हत्थे
शहर कोतवाल सवाईसिंह एवं डीएसटी प्रभारी भीमरावसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई। विशेष टीम ने सूचनाएं संकलित कर तकनीकी सहयोग से आरोपी कैलाश पुत्र हजूराराम भील निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर, दिनेश उर्फ दीनाराम पुत्र बागाराम मेघवाल निवासी-गफूर भटटा जैसलमेर व अमित पुत्र द्वारकाराम मेघवाल निवासी गफूर भट्टा को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफतार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी कैलाश के विरुद्ध 2 प्रकरण, दिनेश उर्फ दीनाराम के विरुद्ध 9 प्रकरण एवं अमित के विरुद्ध 3 प्रकरण पहले से ही दर्ज है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल धारासिंह, मामराज और जिला विशेष टीम से कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, कैलाश, पदमसिंह, हजारसिंह, राकेश कुमार एवं पुलिस थाना पीटीएम से सहायक उप निरीक्षक हरीराम, हेड कांस्टेबल वीरमाराम और कांस्टेबल रोबिनसिंह व पुरूषोतम शामिल थे।